Election Commission of India UP Visit : भारत निर्वाचन आयोग का यूपी दौरे का आज दूसरा दिन,जिलाधिकारियों के साथ करेंगे समीझा बैठक
उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए भारत निर्वाचन आयोग की तीन सदस्य टीम का लखनऊ में दूसरा दिन है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार आज विधानसभा के तिलक हाल में कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।
Election Commission of India UP Visit : उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए भारत निर्वाचन आयोग की तीन सदस्य टीम का लखनऊ में दूसरा दिन है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार आज विधानसभा के तिलक हाल में कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। उसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मंडल आयुक्तों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीझा बैठक करेंगे।
लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाएं
तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन यानी 29 फरवरी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने और आदर्शन आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ चुनाव आयुक्त अरुण गोयल व आयोग की पूरी टीम लखनऊ पहुंची है।
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 3 दिन के यूपी दौरे पर रहेगी भारत निर्वाचन आयोग की टीम
योजना भावन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक
पहले दिन भारत निर्वाचन आयोग की तीन सदस्य टीम ने योजना भावन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, डीजीपी प्रशांत कुमार, नोडल अधिकारी अमिताभ यश और अर्द्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारी से लोकसभा चुना की तैयारियों को लेकर बात की।
मतदान केंद्रों पर हो सुचारू व्यवस्था
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने मतदान केंद्रो पर बेसिक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे कि मतदान करने आए मतदाताओं को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। साथ निर्वाचन आयुक्त ने युवाओं और महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठानें की बात कही। साथ ही एक जगह पर तीन साल से अधिक तैनात अधिकारियों हटाने को कहा।
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों से होगी बैठक
दौरे के तीसरे दिन यानी 2 मार्च को सुबह 09:30 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के साथ ही आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। वही 2 मार्च को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और DGP के साथ कानून व्यवस्था की बैठक के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने दौरे की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगा वही आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दिया जाएगा।