Prayagraj News: प्रयागराज स्टेशन के पास पटरी से उतरी सुहेलदेव एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन के पास गाजीपुर से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस  रेलवे ट्रैक से उतर गई। ट्रेन के इंजन और पावर वैगन के चार पहिए ट्रैक से उतरे थे। सूचना मिलते ही प्रयागराज जंक्शन पर खलबली मच गई।

Prayagraj News: प्रयागराज स्टेशन के पास पटरी से उतरी सुहेलदेव एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

Prayagraj News: मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन के पास गाजीपुर से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस  रेलवे ट्रैक से उतर गई। ट्रेन के इंजन और पावर वैगन के चार पहिए ट्रैक से उतर गए। सूचना मिलते ही प्रयागराज जंक्शन पर खलबली मच गई। ट्रेन के पटरी से उतरने पर इतनी तेज आवाज आई कि यात्रियों को लगा कि दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद यात्री ट्रेन से उतरने लगे। सूचना मिलते ही डीआरएम समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात 12 बेज तक ट्रेन को आनंद विहार के लिए रवाना किया गया। हादसा होने की वजह से प्लेटफार्म नंबर छह और नौ पर आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गईं।

मंगलवार रातगाजीपुर से आनंद विहार जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस  प्रयागराज स्टेशन से रवाना ही हुई थी की स्टेशन से थोड़ी दूरी पर स्थित डीएसए ग्राउंड के पास आउटर पर ट्रैक पर काम चल रहा था। जैसे ही ट्रेन वहां से गुजरी ट्रेन के 4 पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। अच्छी बात ये है कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह बड़ा हादसा होने से बच गया।

प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पटरी ट्रेन से कैसे उतरी इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है।