PM in Ayodhya: पीएम के अयोध्या दौरे से पहले एक्शन में योगी सरकार, डिप्टी CM केशव मौर्य ने लगाई झाड़ू, साफ की नाली
पीएम अयोध्या में बने श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए कल अयोध्या पहुंच रहे हैं।
PM in Ayodhya: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Ayodhya Visit ) रामनगरी आ रहें। पीएम अयोध्या में बने श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shri Ram International Airport) और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) का उद्घाटन करने के लिए कल अयोध्या पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के इसी कार्यक्रम के चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने 4 दिन से अयोध्या में मोर्चा संभाल रखा है।
मोर्चे पर डिप्टी सीएम
पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए डिप्टी सीएम खुद अयोध्या में डटे हुए हैं। मौर्य इसके लिए पिछले 4 दिनों से अयोध्या में हैं जहां वह रोज सुबह श्रमिकों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लेते नजर आते हैं। कल बुधवार को मौर्य ने सड़कों पर झाड़ू लगाई। तो वहीं आज गुरुवार को भी केशव ने नाली की सफाई की।
पीएम करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
350 करोड़ रुपये की लागत से बना श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट टेकऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली से पहली फ्लाइट यहां लैंड करेगी। इसी के साथ पीएम अयोध्या रेलवे स्टेशन से देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
बैन होगी शराब
आज गुरुवार 28 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai, General Secretary of Ram Mandir Trust) से मिलने अयोध्या पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Agarwal) ने अयोध्या के 84 कोस की परिधि में शराब की बिक्री पर जल्द ही पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही।
आज योगी का अयोध्या दौरा
बता दें कि कल प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। योगी सुबह रामकथा पार्क पहुंचेंगे जिसके बाद वो हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन करेंगे। सीएम इसके बाद निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) जाएंगे।