Rakesh Daulatabad Death: हरियाणा के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत

लोकसभा चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया है। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक आने के बाद राकेश दौलताबाद को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Rakesh Daulatabad Death: हरियाणा के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत

Rakesh Daulatabad Death: लोकसभा चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन (Rakesh Daulatabad Death) हो गया है। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक आने के बाद राकेश दौलताबाद को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

45 साल की उम्र में हुआ निधन

राकेश दौलताबाद ने 45 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं। बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections held in 2019) में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दे दिया था। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक आने पर विधायक को पालम विहार स्थित मनीपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जताया दुख

विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Haryana Chief Minister Naib Saini) शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिखा है कि बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है। 

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ (Former BJP President OP Dhankhar) ने उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, "बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद का हृदयाघात से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला, स्तब्ध हूं। भावपूर्ण श्रद्धांजलि, परमपुरुष उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को उनके अभाव को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करे"। राकेश दौलताबाद के निधन पर हरियाणा के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल कांडा ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "बादशाहपुर से विधायक और सदन में मेरे साथी श्री राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।"