Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- इनका एक ही सूत्र ‘अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना के बिक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट मांगे। इस बीच वहां मौजूद मोदी के समर्थक पूरे जोश में नज़र आए।

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- इनका एक ही सूत्र ‘अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता’

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए प्रचार का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बिहार और यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पटना के बिक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) समर्थन में पीएम मोदी ने वोट मांगे।

समर्थकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारें

वहीं इस बीच मोदी के समर्थक पूरे जोश में नज़र आए। जनसभा के दौरान लोगों ने जमकर जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। बीजेपी के समर्थकों में उत्साह देखकर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। आप 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनावी नतीजों का एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है।

एनडीए की जीत का एग्जिट पोल आ गया- पीएम मोदी

पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि एनडीए की जीत का एग्जिट पोल आ गया है। अगले महीने की 4 तारीख को नया रिकॉर्ड बनेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि ये इंडिया गठबंधन (india alliance) वाले अपने वोट बैंक के गुलाम हैं। इंडी वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। मैं एससी-एसटी आरक्षण के साथ डट कर खड़ा रहूंगा। 

पीएम मोदी लालू परिवार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है। एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार में लंबी लड़ाई लड़ी है, लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने मैं बहुत दुख और पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं। उन्होंने कहा कि इंडी वालों का एक ही नियम है अपना काम बनता और भाड़ में जाए जनता। लालू परिवार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। ये लालटेन केवल एक ही घर को रोशन करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इनकी योजना 5 साल में 5 प्रधानमंत्री देने की है। ये 5 प्रधानमंत्री के दावेदार कौन-कौन हैं। गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, आप पार्टी के आका की पत्नी, एनसीपी वाले परिवार की बेटी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा। ये सारे परिवारवाद (familism)  मिलकर पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। 

इंडी गठबंधन सिर्फ मोदी को गाली देता है- पीएम मोदी 
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी सरकार (BJP government) की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ आपके लिए 24 घंटे मेहनत करने वाला सिर्फ मोदी है। दूसरी तरफ 24 घंटे आप से झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। एक तरफ मैं हूं, जो 24 घंटे सातों दिन विकसित भारत बनाने में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है जिनके पास कोई काम नहीं है। इनके पास समय ही समय है। इसलिए उनकी छुट्‌टी हो गई है। इस समय कुछ जेल में हैं कुछ बाहर हैं। दिन हो या रात इंडी गठबंधन सिर्फ मोदी को गाली देने में लगा हुआ है।