Rahul Gandhi: हरियाणा में बोले राहुल गांधी- ‘संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही बीजेपी’

राहुल गांधी ने गुरुवार (26 सितंबर) को करनाल के असंध में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं, इनमें 3 दलित हैं। होने कितने चाहिए 45। बजट कितना संभालते हैं।

Rahul Gandhi: हरियाणा में बोले राहुल गांधी- ‘संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही बीजेपी’

Rahul Gandhi:  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार (26 सितंबर) को करनाल (Karnal) के असंध (dissonance) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी (BJP) और पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं, इनमें 3 दलित हैं। होने कितने चाहिए 45। बजट कितना संभालते हैं। ये हिंदुस्तान की बड़ी सच्चाई है। मैंने मोदी जी के सामने ही कहा है कि मैं इसको पास कराऊंगा। ये बांटने का काम करते हैं। मीडिया वाले चौबीस घंटे लगे रहते हैं, एक जात को दूसरी जात से लड़ा दो। अडानी जी को बचा दो। हरियाणा में कांग्रेस स्वीप पार्टी करने जा रही है। ये जो सरकार बनने जा रही है पूरे हरियाणा की सरकार होगी।

मैं झूठ नहीं बोलता, ये मोदी जी का काम है- राहुल 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने असंध के लोगों से कहा कि आपको मेरी जहां भी जरूरत होगी, संसद में उसे उठाना हो, मेरा दिल का रिश्ता है, पुराना रिश्ता है। मैं झूठ नहीं बोलता, ये मोदी जी का काम है। अब हरियाणा को खड़ा होना है, क्योंकि देव जैसे जो बच्चे रो रहे हैं उनके आंसू पोछने हैं। उनको खुश करना है।

सिर्फ 250 लोगों के पास ही पैसा- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि हम सिर्फ ये कह रहे हैं कि इस देश में आदिवासी कितने हैं, दलित कितने हैं, पिछड़े कितने हैं। कभी आरएसएस (RSS) कहती है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए, कभी कहती है कि नहीं। सच्चाई यह है कि 90 फीसदी लोगों के पास कुछ है नहीं। सिर्फ 250 लोगों के पास ही पैसा है। कॉर्पोरेट इंडिया (corporate india) में हिंदुस्तान का एक भी व्यक्ति नहीं है। सिलेक्टेड लोग हैं। अडानी का बिजनेस है। हजारों बिजनेस उससे कनेक्टेड हैं। फैमिली बिजनेस है।

ये लड़ाई हिंदुस्तान को बचाने की है- राहुल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि ये लड़ाई हरियाणा की नहीं है। हिंदुस्तान को बचाने की है। संविधान को बचाने की है। ये बीजेपी (BJP) के लोग कर क्या रहे हैं, बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है। सारी की सारी संस्थाओं को आरएसएस (RSS)के हवाले कर दिया गया है, पूरा कंट्रोल नागपुर का है। उसमें हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। आप लिस्ट निकालिए। उसमें न आपको एक ओबीसी मिलेगा, न दलित मिलेगा, न आदिवासी मिलेगा। ये खोखला कर रहे हैं देश को। इलेक्शन कमीशन में अपने लोग। मीडिया में अपने लोग। बाकी हिंदुस्तान के लिए कुछ नहीं। इसलिए हमने जातिगत जनगणना की बात की।

महिलाओं को दो हजार रुपए प्रति माह मिलेगा- राहुल 

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपको शुरुआत की बात कर रहा हूं कि पहला कदम महिलाओं को 2000 रुपए हर महीने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, दूसरा कदम 2 लाख सरकारी नौकरी और किसानों को एमएसपी गारंटी (MSP Guarantee) हरियाणा की सरकार देगी। जो आपके बीमा का पैसा है, वह आपको एक दम मिलेगा। गरीबों के लिए घर, सौ गज के प्लॉट और साढ़े तीन लाख रुपए घर बनाने के लिए देंगे। तीन सौ यूनिट बिजली फ्री में देंगे।

सारे के सारे एथलीट खत्म कर दिए- राहुल गांधी

राहुल गांध ने कहा कि हरियाणा की हालत को हम बदलना चाहते हैं। यहां पर स्टेज पर पूनिया जी बैठे हैं, ये इनके जैसे लोग गोल्ड मेडल पाते हैं। मैं इनके जिम में गया, ये चौबीस घंटा लगा रहते हैं। क्यों, गोल्ड मेडल चाहिए। हरियाणा का नाम रोशन करना चाहते हैं। गोल्ड मेडल हम अपने लिए नहीं लेते, हिंदुस्तान के लिए लेते हैं। इनका क्या किया, सारे के सारे एथलीट खत्म कर दिए। इनकी बहनों का सेक्शुअल हैरेसमेंट चल रहा है, जिसने किया उसको बचाया जा रहा है। ऐसा हरियाणा हमे नहीं चाहिए। हमें हरियाणा ऐसा चाहिए, जहां बच्चे न रोएं, जहां पिता अपने बच्चे के गले लग सके। ऐसा हरियाणा अब कांग्रेस पार्टी आपको देने जा रही है।

पीएम मोदी ने अपने दोस्तों का करोड़ों का कर्जा माफ किया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि इनकी सारी प्लानिंग 10-15 लोगों के लिए होती है। आपका कर्जा माफ नहीं होगा, लेकिन अपने दोस्तों का लाखों करोड़ रुपया माफ हो जाएगा। यहां हो क्या रहा है। हरियाणा में ड्रग प्रॉब्लम है, गुजरात में अडानी के पोर्ट में हजारों किलो ड्रग्स पाया जाता है। किसी को सजा हुई। मीडिया में लिखा, एक शब्द नहीं। एयरपोर्ट उनको चले जाते हैं, पोर्ट चले जाते हैं, मोबाइल फोन चलाओ पैसा उनकी जेब में चला जाता है। आपके लिए गलत जीएसटी, नोट बंदी।

नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में रोजगार के सिस्टम को खत्म किया- राहुल 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बच्चा रो क्यों रहा है, मैं आपको समझाता हूं। हरियाणा की सरकार और नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में रोजगार के सिस्टम को खत्म किया है। राहुल ने करनाल के अमित का भी जिक्र किया। नरेंद्र मोदी क्या करते हैं, काले कानून लाते हैं, जो है आपके पास वह भी छीनने की कोशिश करते हैं। कल मैं जम्मू कश्मीर गया तो सेब का पूरा बिजनेस ठप हो गया है। अडानी को दे दिया है।

इस रैली में राहुल गांधी के साथ भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) और कुमारी सैलजा (Kumari Selja) भी एकसाथ मंच पर मौजूद रहीं। करनाल के बाद राहुल गांधी की दूसरी रैली हिसार के बरवाला में होगी।