Amit Shah:जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने रैली को किया संबोधित, कहा-अब्दुल्ला और नेहरू 40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार

गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चेनानी और उधमपुर में लोगों को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि यह अब्दुल्ला और नेहरू ही हैं जो जम्मू और कश्मीर में 40,000 लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं।

Amit Shah:जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने रैली को किया संबोधित, कहा-अब्दुल्ला और नेहरू 40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चेनानी और उधमपुर में लोगों को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि यह अब्दुल्ला और नेहरू ही हैं जो जम्मू और कश्मीर में 40,000 लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं। उस समय फारूक अब्दुल्ला कहां थे? वह गर्मियों में लंदन में छुट्टियां मना रहे थे और महंगी मोटरसाइकिल चला रहे थे। कोई पार्टी नहीं, सिर्फ भाजपा ने जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को खत्म किया है।

अफजल गुरु को फांसी सजा का लोग विरोध कर रहे - शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि हमारी देश की संसद पर जिस अफजल गुरु ने हमला करवाया उसकी फांसी की सजा का ये लोग विरोध कर रहे हैं। उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए। उमर अब्दुल्ला साहब, आप आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते रहिए, लेकिन जो आतंक फैलाएगा, उसका जवाब फांसी के तख्ते पर ही दिया जाएगा।

10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे लोकसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2019 में आर्टिकल-370 हटाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 7 अनुसूचित जातियों के लिए और 9 अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व हैं।

वहीं 18 सितंबर को पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, साथ ही दूसरे फेज की 25 सितंबर को हो चुकी है अब 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग होगी। जिसके बाद 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने बताया है कि यहां 88.06 लाख वोटर हैं।