Rahul Gandhi: दिल्ली में बोले राहुल गांधी, ‘संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी’
राहुल ने कहा कि संविधान में हमारे देश की हजारों साल पुरानी विचारधारा शामिल है, लेकिन अब भाजपा कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी।
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली (Delhi) में पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) और मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि संविधान में हमारे देश की हजारों साल पुरानी विचारधारा शामिल है, लेकिन अब भाजपा कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी वालों को ये सपने नहीं देखने चाहिए। कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। भारत के संविधान (constitution of india) को कोई खत्म नहीं कर सकता है।
हम आरक्षण को 50% से आगे बढ़ाएंगे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के लोग आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। हम आरक्षण से 50 प्रतिशत की लिमिट खत्म कर आरक्षण को 50 फीसदी से आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि देश में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं, गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं, आपकी इस पर क्या राय है? इस पर पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचने के बाद कहा कि क्या मैं सबको गरीब कर दूं?
राहुल ने दोहराया 30 लाख सरकारी नौकरी का वादा
उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ होगा। किसानों को एमएसपी का अधिकार मिलेगा। मनरेगा के लिए 400 रूपए मजदूरी दी जाएगी। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स की आय दोगुनी होगी। 30 लाख सरकारी नौकरी का वादा भी उन्होंने दोहराया।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में आने पर वे अग्निवीर स्कीम (Agniveer Scheme) को डस्टबिन में फेंकने वाले हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यह योजना सेना के खिलाफ है, देश भक्तों के खिलाफ है। इससे दो अलग-अलग शहीद तैयार किए जा रहे हैं। एक को शहीद का दर्जा मिलेगा, पेंशन और कैंटीन मिलेगी, परिवार की रक्षा होगी। वहीं दूसरे को न पेंशन मिलेगी न उसके परिवार की कोई सुरक्षा होगी।
करोड़ों महिलाओं को प्रति माह मिलेंगे 8500 रुपए
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे। 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और 4 जुलाई की सुबह 9 बजे करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में 8500 रुपए प्रति माह आना शुरू हो जाएंगे।
हम जनता की जेब में पैसा डालेंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की छोटी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। गलत तरीके से जीएसटी को लागू किया गया। हम जनता की जेब में पैसा डालेंगे, जब आपकी जेब में पैसा आएगा, महिलाओं, युवाओं के हाथ में पैसा आएगा तो वे लोग खरीदारी करेंगे और बंद पड़ी फैक्ट्रियां फिर से चालू हो जाएगी। फैक्ट्रियां खुलने पर यहां युवाओं को नया रोजगार मिलेगा।
'पहली नौकरी पक्की' योजना ला रही कांग्रेस
उन्होंने कहा हम 30 लाख सरकारी नौकरियों के अलावा 'पहली नौकरी पक्की' योजना ला रहे हैं, जिसके तहत युवाओं को पहले साल की नौकरी और ट्रेनिंग मिलेगी। इसमें युवाओं की जेब में पैसा डालकर अर्थव्यवस्था के इंजन को स्टार्ट किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि ये चाहते हैं जो हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत लोग हैं जिनमें दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक हैं उनकी कोई जगह न हो। ये चाहते हैं कि जैसे पहले हिंदुस्तान को राजा महाराजा चलाते थे, 21वीं सदी में भी राजा महाराजा हिंदुस्तान को चलाएं।
कांग्रेस संविधान को खत्म नहीं होने देगी- राहुल
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनके नेताओं ने खुलकर कहा है कि अगर उनकी सरकार आ गई तो अंबेडकर जी के संविधान को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि आपके सामने कांग्रेस पार्टी खड़ी है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। इस संविधान से आरक्षण मिलता है, लोकतंत्र मिलता है, चुनाव होते हैं, मनरेगा आदि यह सब संविधान से ही मिला है।
गरीब परिवारों को हर साल एक लाख रुपए दिए जाएंगे- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि यह आरक्षण हटाने की बातें करते हैं और हमने कहा है कि हम सरकार में आने पर आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर और ऊपर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद देश भर के गरीब परिवारों की एक सूची तैयार की जाएगी और हर परिवार में से एक महिला को साल के एक लाख रुपए दिए जाएंगे।