New campaign of ‘AAP’: आप का नया कैंपेन 'वॉशिंग मशीन का काला जादू' लॉन्च, कहा- अब बीजेपी की सच्चाई आएगी सामने
अब आम आदमी पार्टी एक नया कैंपेन दिल्ली की जनता के सामने लेकर आई है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (14 मई) को एक नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन का नाम पार्टी ने वॉशिंग मशीन का काला जादू रखा है।
New campaign of ‘AAP’: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। केजरीवाल के जेल में रहते वक्त 'जेल का जवाब वोट से' समेत कई कैंपेन पूरी दिल्ली में पार्टी ने चलाए थे। अब आम आदमी पार्टी एक नया कैंपेन दिल्ली की जनता के सामने लेकर आई है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (14 मई) को एक नया कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन का नाम पार्टी ने वॉशिंग मशीन का काला जादू (black magic of washing machine) रखा है। 'वाशिंग मशीन' कैंपेन की शुरुआत आम आदमी पार्टी के पार्टी के राज्य संयोजक व मंत्री गोपाल राय (Minister Gopal Rai) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने की। इस कैंपेन के जरिए आप पार्टी उन नेताओं और अन्य लोगों के नाम जनता के सामने रख रही है, जिन पर उन्होंने आरोप लगाया है कि ये भ्रष्टाचार में लिप्त थे और बीजेपी (BJP) की वाशिंग मशीन (washing machine) में जाकर वह साफ हो गए हैं।
देश की जनता को बताएंगे देश की सच्चाई- गोपाल राय
कैंपेन की शुरुआत करते हुए गोपाल राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) कह रही है कि हम यह चुनाव भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वाशिंग मशीन का काला जादू क्या है, हम अपने कैंपेन के जरिए जनता तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस वाशिंग मशीन कैंपेन के चार सेट तैयार किए जाएंगे, जिसे चार लोकसभा इलाकों की हर विधानसभा में जाकर इसका डेमो कर जनता को दिखाएंगे।
बीजेपी 200 से 220 सीटों पर सिमट रही है- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि 13 मई को चार चरण के मतदान पूरे हो गए और जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी 200 से 220 सीटों पर सिमट रही है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि दिल्ली और अन्य जगहों पर हम अपने प्रचार प्रसार को और भी तेज कर सकें ताकि जनता सही फैसला ले सके।
आप नेता ने सबसे पहला अशोक चव्हाण का नाम लिया
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इस कैंपेन में सबसे पहला नाम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) का लिया। उन्होंने बताया कि अशोक चव्हाण पर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए बनने वाले मकान के घोटाले का आरोप था। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। उसके बाद सीबीआई और ईडी ने उन्हें पकड़ कर वाशिंग मशीन में धो दिया। जब वह बाहर निकले तो उनके सारे दाग धुल चुके और उन्हें क्लीन चिट मिल गई।
अजित पवार को वाशिंग मशीन में धोकर डिप्टी सीएम बनाया
सौरभ भारद्वाज ने एक के बाद एक कई नाम लिए, जिनमें शारदा चिटफंड (Saradha Chitfund) में करोड़ों रुपए का गबन करने वाले हिमंता बिस्वा सरमा को भी बीजेपी की वाशिंग मशीन से धुलकर सीएम बनने की बात की गई। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी अजित पवार (Ajit Pawar) को ऐसे ही बीजेपी वाशिंग मशीन में धोकर डिप्टी सीएम बनाया गया।
सत्येंद्र जैन को फर्जी मामले में जेल भेजा गया
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जो ईमानदार लोग होते हैं और उनकी वाशिंग मशीन में धुलना नहीं चाहते उन्हें जेल भेज दिया जाता है। जिनमें दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और मोहल्ला क्लीनिक बनवाने वाले सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को फर्जी मामले में जेल भेजा गया है।