Ayodhya News: अयोध्या में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, रोड शो का रूट तय

अयोध्या में दुनियाभर के रामभक्तों की सुविधा के लिए नया एयरपोर्ट भी बन रहा है। जिसका आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में रोड शो भी करेंगे।

Ayodhya News: अयोध्या में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, रोड शो का रूट तय

Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्टान होने वाला है। रामनगरी में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। अयोध्या में दुनियाभर के रामभक्तों की सुविधा के लिए नया एयरपोर्ट भी बन रहा है। जिसका आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में रोड शो भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में एक जनसभा भी करेंगे। उनका अयोध्या का कार्यक्रम लगभग 12 बजे शुरू होगा और लगभग दो बजे तक होगा। पीएम मोदी इस दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। जिसका रूट तय हो गया है। वहीं पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी 27 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए योगी तैयारियों को जायजा लेंगे। 

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा और सुंदरता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पीएम मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम एयरपोर्ट से लता चौक होकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे। इस पूरे रास्ते को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। पूरे मार्ग को फूलों से सजाने के लिए अयोध्या समेत आसपास के कई जिलों से फूल के पौधे मंगाए गए हैं। धर्म पथ पर सूर्य स्तंभ के साथ सात घोड़ों पर सवार सूर्य देव को लगाया गया है।

अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर को पीएम मोदी मुख्य गेट से न होकर एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकलेंगे। पीएम का काफिला एयरपोर्ट से एनएच-27 होते हुए धर्म पथ से होता हुआ लता मंगेशकर चौक से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जाएगा।  सभा स्थल पर मंच पंडाल के लिए राहुल राय सहायक अभियंता और सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार सभा स्थल के किनारे पहुंच मार्ग और पार्किंग काम देखेंगे। 

पीएम का रोड शो 15 किमी लंबा होगा

एयरपोर्ट गेट नंबर 3 से एनएच 27 होते हुए लता मंगेशकर चौक तक बैरिकेडिंग बैरियर का कार्य सहायक अभियंता एमपी सिंह देखेंगे। इनके सहयोग के लिए 14 अवर अभियंता लगाए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने बैरिकेडिंग के लिए सहायक अभियंताओं की ड्यूटी लगाई है। पीएम मोदी का ये रोड शो लगभग 15 किलोमीटर लंबा होगा।

अयोध्या में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भगवान राम की नगरी में भव्य मंदिर निर्माण के साथ-साथ तमाम विकास कार्यों को भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

सीएम योगी लगातार ले रहें तैयारियों का जायज़ा

जनवरी माह में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में हवाई यातायात की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को उद्घाटन के लिए पहला विमान पहुंच जाएगा। बता दें कि इसी महीने सीएम योगी व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था।