Rahul Gandhi In Jammu: राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा-भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर है। यहां राहुल ने सुरनकोट में पीएम पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा- PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है।
Rahul Gandhi In Jammu :लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर है। यहां राहुल ने सुरनकोट में पीएम पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा- PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है। जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वे वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वे कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वे कानून पास नहीं कर पाते हैं।
श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी करेंगे रैली
जानकारी के मुताबिक सुरनकोट के बाद राहुल श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी रैली करेंगे। यहां वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार अभियान आज खत्म हो रहा है। आगामी 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
राहुल ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप
राहुल गांंधी ने रैली में कहा कि BJP के लोग जम्मू-कश्मीर में और बाकी स्टेट में 24 घंटा नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये और कुछ जानते नहीं है। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। आगे उन्होंने कहा- ये लोग बांटने का काम करते हैं। जहां भी जाते हैं, एक जात को दूसरी जात से, एक धर्म को दूसरे धर्म से ये बांटते हैं और लड़ाने की बात करते हैं। ये लोग गुर्जर भाई को भी लड़ाने की कोशिश करते हैं। ये इनका जो प्रोजेक्ट है, यह फेल होगा। हम सबको एक साथ लेकर सबके हक को देकर हम आगे बढ़ेंगे। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जाता है। इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ मोहब्बत फैलाने वाले लोग हैं। हमारा मैसेज है कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है। नफरत के बाजार में हर स्टेट में हमने मोहब्बत की दुकान खोली।