CM Yogi: सीएम योगी ने जनता दर्शन में पीड़ितों से की मुलाकात, समस्याएं सुनकर समाधान का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 20 जून को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान सीएम ने जनता दर्शन पहुंच प्रत्येक पीड़ित से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए।
CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज 20 जून को लखनऊ (Lucknow) स्थित अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' ('Janta Darshan') किया। इस दौरान सीएम ने जनता दर्शन पहुंच प्रत्येक पीड़ित से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस से पीड़ित भी पहुंचे जनता दर्शन
जनता दर्शन में पुलिस की प्रताड़ना से संबंधित शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित होती रहे। वहीं उपचार के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
युवाओं ने भी सीएम योगी के सामने रखी अपनी समस्याएं
इसके अलावा जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर आए पीड़ितों को भी सीएम ने आश्वस्त किया कि कहीं भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जमीन कब्जा की शिकायत पर सख्ती बरतते हुए इस पर अंकुश लगाया जाए। वहीं युवाओं ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया, जिस पर उन्हें भी त्वरित समाधान का आश्वासन मिला। सीएम ने सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का भी निर्देश दिया।
आचार संहिता लागू होने के बाद से बंद था जनता दर्शन
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से मार्च महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम रुक गया था। जिसे चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर शुरू किया गया है। लखनऊ हो या गोरखपुर, जनता दरबार लगाकर वो लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।