R Sridhar: अफगानिस्तान के सहायक कोच बने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है। वह न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ होने जा रही सीरीज का हिस्सा होंगे।

R Sridhar: अफगानिस्तान के सहायक कोच बने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर

R Sridhar: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (Former Indian fielding coach R Sridhar) को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है। वह न्यूज़ीलैंड (new zealand) और दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) के खिलाफ होने जा रही सीरीज का हिस्सा होंगे। वह 2014 से 2021 तक लगातार सात सालों तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे। 

ग्रेटर नोएडा में खेली जाएगी टेस्ट मैच सीरीज

अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो वनडे सीरीज शारजाह में खेली जाएगी। 

2001 में की थी कोचिंग करियर की शुरुआत 

हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में खेलने वाले 54 साल के श्रीधर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े। इसी साल वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से भी जुड़े। इसके बाद उन्हें इसी साल भारतीय टीम (Indian team) से भी जोड़ा गया। श्रीधर लेवल-3 सर्टिफ़ाइड कोच हैं। एसीबी ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर को लंबा कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जा सकता है।