Sunil Chettri Retirement: सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का किया ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी मैच !

सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह अपना आखिरी मैच छह जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। इस बात की जानकारी छत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दिया है। 

Sunil Chettri Retirement: सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का किया ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी मैच !

Sunil Chettri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Indian football team captain Sunil Chhetri) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया (Sunil Chhetri announces retirement from international football) है। उन्होंने बताया कि वह अपना आखिरी मैच छह जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। इस बात की जानकारी छत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दिया है। 

सुनील छेत्री ने शेयर किया वीडियो

सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी बात शेयर की है “मैं उस फीलिंग को बयां नहीं कर सकता हूं, जब डेब्यू मैच में ही मैंने पहला गोल किया था. जब उन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी, तो वो एक अलग ही फीलिंग थी. डेब्यू वाले दिन को मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूं।” “मैंने अपने माता-पिता और पत्नी को सबसे पहले इस फैसले के बारे में बताया. मेरे पिता खुश थे लेकिन मेरी मां और पत्नी रोने लगी. मैंने उनसे कहा कि आप मुझे हमेशा कहते थे कि मुझे खेलते हुए देखकर आप बहुत दबाव महसूस करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।”

19 साल का था लंबा करियर

छेत्री ने फुटबॉल में साल 2005 में सीनियर टीम में डेब्यू किया था। यह मैच उनके लिए काफी खास था क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में छेत्री ने गोल किया था। वहीं बात करें अगर उनके 19 साल के लंबे करियर की तो सुनील छेत्री ने भारत के लिए कुल 145 मैच खेले। जिसमें उनके नाम 93 गोल रहे। साथ ही सुनील इंटरनेशनल फुटबॉल इतिहास में भी सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

बीसीसीआई ने दिया रिएक्शन

सुनील छेत्री के इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने के फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) ने ट्वीट किया है। बोर्ड ने लिखा, "आपका करियर असाधारण से कम नहीं रहा है और आप भारतीय फुटबॉल और भारतीय खेलों के लिए एक अभूतपूर्व प्रतीक रहे हैं।"