UP Teacher Recruitment: लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, जल्द नई लिस्ट जारी करने की कर रहे मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित शिक्षा निदेशालय पर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है।

UP Teacher Recruitment: लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, जल्द नई लिस्ट जारी करने की कर रहे मांग

UP Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) पर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी नारेबाजी कर रहे हैं और हाई कोर्ट के आदेश के बाद जल्द नई लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। 

‘चाहे जितने आरक्षित हों, सामान्य वर्ग सुरक्षित हों’

शिक्षा निदेशालय पर हो रहे प्रदर्शन में आज ओबीसी-एससी (OBC-SC) के साथ सामान्य वर्ग (general category) के लोग भी पहुंचे हैं। वो नारे लगा रहे हैं- चाहे जितने आरक्षित हों, सामान्य वर्ग सुरक्षित हों। सामान्य वर्ग के ये वही लोग हैं जिनकी नौकरी जाने का खतरा है।

अलग-अलग जिलों से लखनऊ पहुंचे शिक्षक

पूरे प्रदेश से करीब 10 हजार शिक्षक आज प्रदर्शन में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर लखनऊ पहुंचे हैं। शिक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रख रहे हैं। लखनऊ शिक्षा निदेशालय पर नौकरी पाने और बचाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। सामान्य वर्ग के चयनित अभ्यर्थी हाथों में पोस्टर लिये हुए है, जिसपर लिखा है, सभी चयनितों की यही पुकार, रोजी-रोटी न छीने सरकार। 

नई लिस्ट में हमें नौकरी से बाहर न किया जाए 

सामान्य वर्ग के एक चयनित अभ्यर्थी ने बताया कि हम लोग अपना स्कूल छोड़कर प्रदर्शन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे हैं। हम यूपी के अलग-अलग जिलों से आए हैं, हमारी नौकरी सुरक्षित रहे, इसके लिए हमे संघर्ष करना पड़ रहा। सामान्य वर्ग के चयनित शिक्षकों का कहना है कि हम चार साल तक नौकरी कर चुके हैं। लिस्ट सही है या गलत इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। इसलिए नई लिस्ट बनाकर हमें नौकरी से बाहर न किया जाए।