Priyanka Gandhi: प्रिंयका गांधी ने केंद्र सरकार पर फिर लगाया आरोप, कहा- भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका शिक्षा का ढांचा
नीट पीजी की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार 23 जून को एक बार फिर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया है।
Priyanka Gandhi: नीट पीजी की परीक्षा (NEET PG exam) रद्द किये जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार 23 जून को एक बार फिर केंद्र सरकार (Central government) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नीत सरकार में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया है।
प्रियंका ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नीट (यूजी) का पेपर लीक हो गया, नीट (पीजी) की परीक्षा रद्द हो गई, यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द हो गई और सीएसआईआर नेट की परीक्षा रद्द हो गई।
बीजेपी राज में माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले शिक्षा प्रणाली- प्रियंका
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा कि आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है। भाजपा राज में समूची शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है। लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है।
बीजेपी सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा भी नहीं करा सकती- प्रियंका
उन्होंने कहा कि हालत यह हो गई है कि भाजपा सरकार (BJP government) साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती। आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा, "देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।
मोदी सरकार के बड़े नेता नीट घोटाले के ज़िम्मेदार हैं- खड़गे
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि नीट घोटाले की ज़िम्मेदारी मोदी सरकार के शीर्ष नेताओं पर है। नौकरशाहों में फेरबदल करना भाजपा द्वारा बर्बाद की गई शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है।" उन्होंने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीए) को एक स्वायत्त निकाय के रूप में लाने का प्रस्ताव था, लेकिन वास्तव में इसे भाजपा/आरएसएस के कुटिल हितों की पूर्ति के लिए बनाया गया है।
मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। अब, नीट (पीजी) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पिछले 10 दिन में चार परीक्षाएं या तो रद्द या फिर स्थगित कर दी गई हैं। पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और शिक्षा माफिया ने हमारी शिक्षा प्रणाली में घुसपैठ कर ली है। देर से की गई, इस कवायद का कोई परिणाम नहीं है क्योंकि अनगिनत युवा इससे पीड़ित होते रहेंगे।