Prayagraj News: सामूहिक नकल मामले में प्रयागराज के महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र को किया गया निरस्त

यूपी के प्रयागराज के एक कॉलेज से चीटिंग का मामला सामने आया है। यहां मेजा में स्थित महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र को सामूहिक नकल मामले में निरस्त कर दिया गया है।मंगलवार को ही उड़ाका दल इस केंद्र पर निरक्षण करने पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि ज्यादातर कापियों में लिखे गए उत्तर सेम हैं।

Prayagraj News: सामूहिक नकल मामले में प्रयागराज के महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र को किया गया निरस्त

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज के एक कॉलेज से चीटिंग का मामला सामने आया है। यहां मेजा में स्थित महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र (Mahatma Degree College Center) को सामूहिक नकल मामले में निरस्त कर दिया गया है। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक यहां प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के एग्जाम चल रहे थे। मंगलवार को ही उड़ाका दल इस केंद्र पर निरक्षण करने पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि ज्यादातर कापियों में लिखे गए उत्तर सेम हैं।

उड़नदस्ता टीम से की गई अभद्रता

यहां छापेमारी करने पहुंची टीम से अभद्रता भी की गई।जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्र को ही निरस्त करने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अगले तीन साल के लिए इस केंद्र को डिबार किए जाने की भी स्तुति कर दी गई है। बता दें कि महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र को निरस्त किए जाने के बाद यहां जो परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे उन्हें अलग अलग केंद्रों पर अटैच कर दिया गया है। वहीं अब महात्मा डिग्री कॉलेज केंद्र से संबद्ध गजरूप सिंह स्मारक महाविद्यालय करछना के छात्र अब बीना सिंह महिला महाविद्यालय बरांव में परीक्षा देंगे।

राजकीय महाविद्यालय गुनई को बनाया गया केंद्र

इन सब के बाद अब महात्मा डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए राजकीय महाविद्यालय गुनई को केंद्र बनाया गया है। वहीं बलराम महाविद्यालय सिरहिक (Balram Mahavidyalaya Sirhik) के छात्र रामरती पटे महाविद्यालय करछना में परीक्षा देंगे। इसी क्रम में वैष्णवी डिग्री कॉलेज खरका डाबर मेजा के छात्र भगौत प्रसाद सिंह महाविद्यालय में बने केंद्र पर परीक्षा देंगे।