Madhya Pradesh next CM: मोहन यादव ने ली मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दो उप-मुख्यमंत्रियों ने भी ली शपथ
मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Madhya Pradesh next CM: मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (motilal nehru stadium bhopal) में शपथ ग्रहण समारोह (MP CM oath ceremony) आयोजित किया गया। भव्य समारोह में राज्यपाल पटेल ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उसके बाद उन दस्तावेजों पर दस्तखत किए जो शपथ के बाद उन्हें सौंपे गए। शपथ लेते ही यादव को राज्यपाल पटेल व प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें- CM oath ceremony: एमपी में मोहन यादव और छित्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
मुख्यमंत्री यादव (CM Mohan Yadav) ने शपथ लेते हुए मंच पर मौजूद नेताओं और अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। वहीं दो उप-मुख्मयंत्री पद की जगदीश देवड़ा (Deputy Chief Minister Jagdish Deora) व राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने शपथ ली। ये दोनों लोग शिवराज सरकार में मंत्री रहने के साथ बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुके हैं। इस समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे।