Drugs in Punjab : हरसिमरत कौर बादल ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका, पंजाब सरकार को निशाने पर लिया
लोकसभा चुनाव में बठिंडा सीट से जीत दर्ज करने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद बनाने के बाद वह गुरु साहिब का शुक्रिया करने आई हैं। गुरु साहिब के आशिर्वाद से वह चौथी बार संसद पहुंची हैं।
Drugs in Punjab : लोकसभा चुनाव में बठिंडा (Bathinda Lok Sabha seat) सीट से जीत दर्ज करने के बाद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने रविवार को श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में मत्था टेका। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद बनाने के बाद वह गुरु साहिब का शुक्रिया करने आई हैं। गुरु साहिब के आशिर्वाद से वह चौथी बार संसद पहुंची हैं।
हरसिमरत कौर बादल चौथी बार बनीं सांसद
इस दौरान उन्होंने (Harsimrat Kaur Badal) मतदाताओं का आभार जताया जिन्होंने वोट देकर उन्हें लगातार चौथी बार सदन पहुंचाया और पार्टी नेताओं को धन्यवाद किया। पंजाब में नशे (Drugs in Punjab) से हो रही युवाओं की मौत पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जहां का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) ही रोज पीता हो वहां ऐसा ही होगा।
नशे को लेकर पंजाब सरकार को घेरा
पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से 1,800 करोड़ रुपये का एक और कर्ज लिए जाने पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP Government)) की पंजाब की मान सरकार (CM Bhagwant Mann Singh) ने राज्य की हालत और खराब कर दी है। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा लोकसभा सीट से करीब 50 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। वह 2009 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।