Lucknow News: लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत, कॉन्स्टेबल को भी उड़ाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए 5 सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई।

Lucknow News: लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत, कॉन्स्टेबल को भी उड़ाया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए 5 सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई। पहली घटना जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास की है। यहां 150 किमी. की रफ्तार से दौड़ रही एक कार रेलिंग तोड़ती हुई पार्क में घुस गई। दूसरी घटना आलमबाग में अवध चौराहा के पास की है। यहां चौराहे पर खड़े एक कॉन्स्टेबल को रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने उड़ा दिया। 

तीसरी घटना काकोरी इलाके में तिलक से लौट रहे एक परिवार की कार टकरा गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। चौथी घटना भिठौली क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। पांचवीं घटना आशियाना क्षेत्र की है। यहां पर डंपर ने सवारी से भरी टैंपो में टक्कर मार दी, जिससे एक युवकी मौत हो गई। वहीं छठी घटना आईटी चौराहा के पास की है। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई। 

अब इन घटनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं-

घटना 1-  तेज रफ्तार कार पार्क में घुसी

लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के आस-पास तेज रफ्तार गाड़ियों से हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला सोमवार सुबह का है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक तेज रफ्तार कार पार्क की रेलिंग को तोड़ती हुई अंदर तक घुस गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कार की रफ्तार करीब 150 किमो थी। कार में दो युवक सवार थे, जो घायल हैं। इनका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। 

घटना 2- रॉन्ग साइड से आ रही कार ने कॉन्स्टेबल को उड़ाया

आलमबाग के अवध चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अमित कुमार को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। काले रंग की ये कार रॉन्ग साइड से बहुत तेज रफ्तार में आती है। कॉन्स्टेबल के करीब आते ही चालक कार की स्पीड बढ़ा देता है और कार कॉन्स्टेबल को उड़ाती हुई निकल जाती है। कॉन्स्टेबल अमित कुमार सड़क पर ही गिर जाते हैं। उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ है और लोकबंधु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने कार का पता लगा लिया है। ये कार हादसे के वक्त अभिषेक दास चला रहा था। वो आलमबाग का रहने वाला है। नेक्सा के शोरूम में काम करता है। 

घटना 3-  ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा

लखनऊ के चौकी घुरघुरी तालाब क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे 3 लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है। जानकारी के मुताबिक, सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान महतवा गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।

घटना 4- डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा

लखनऊ के मड़ियाव क्षेत्र में स्थित भिठौली क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार जानकीपुरम विस्तार की तरफ भिठौली क्रॉसिंग पार कर रहा था। इस बीच अचानक सीतापुर रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। 

घटना 4- डंपर ने सवारी से भरी टैंपों में मारी टक्कर

घटना लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने सवारी से भरी टैंपों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं युवक की मौत से नाराज पीड़ित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चालक की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। एसीपी कैंट और स्थानीय पार्षद पति के समझाने के बाद परिजन शांत हुए।

घटना 5- बेकाबू होकर डिवाइटर पर चढ़ी कार

लखनऊ के आईटी चौराहे पर एक बेकाबू इंडिगो कार पोल से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि कार में सवार कोई भी चोटिल नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कार बहुत तेजी से आई थी। इस दौरान कार चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और ये हादसा हो गया।

बता दें कि बीते 22 नवंबर को एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 9 साल के एकलौते बेटे की मौत तेज रफ्तार कार की वजह से हुई थी। कार चलाने वाले लड़के उसकी स्पीड चेक कर रहे थे। यह बात खुद गिरफ्तार किए गए कार चालक सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा ने बताई है। इसके बाद पुलिस ने एक सप्ताह तक तेज रफ्तार गाड़ियों के खिलाफ अभियान भी चलाया था।