Pratibha Ranta: Pratibha Ranta कौन है प्रतिभा रांटा, जो लापता लेडीज की जया से बनी हीरामंडी की शमा !

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा के काम की खूब तारीफ हो रही हैं। प्रतिभा रांटा वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लापता लेडीज और हीरामंडी से अपनी पहचान बनाई है। तो चलिए आज हम जानेंगे कि कौन हैं प्रतिभा रांटा, जो संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी में अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं।

Pratibha Ranta: Pratibha Ranta कौन है प्रतिभा रांटा, जो लापता लेडीज की जया से बनी हीरामंडी की शमा !

Pratibha Ranta: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) के काम की खूब तारीफ हो रही हैं। प्रतिभा रांटा वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लापता लेडीज (Laapata ladies) और हीरामंडी (Heeramani) से अपनी पहचान बनाई है। तो चलिए आज हम जानेंगे कि कौन हैं प्रतिभा रांटा, जो संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी (Sanjay Leela Bhansali's webseries Heeramandi) में अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं।अपनी इस पहचान को हासिल के करने के लिए प्रतिभा को कितने पापड़ बेलने पड़े।  

बचपन में लोग बुलाते थे प्रीती जिंटा 

17 दिसंबर 2000 को राजेश और संदेशना रांटा के घर जन्मी प्रतिभा की बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी हैं। प्रतिभा के माता-पिता शिमला से 100 मीटर दूर रोडो गांव में रहते हैं और अपने सेब आर्किड की देखभाल करते हैं। प्रतिभा अपने भाई बहन के साथ शिमला में अपने दादी दादू के पास रहकर बड़ी हुई।   
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली प्रतिभा रांटा को बचपन से ही मालूम था कि उन्हें आगे चलकर क्या बनना है। उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना बचपन में ही देख लिया था।प्रतिभा रांटा बचपन से ही इतनी क्यूट थीं कि लोग उन्हें प्रीती जिंटा (Preity Zinta) कह कर बुलाया करते थे। दरअसल, प्रीति जिंटा और प्रतिभा दोनों ही शिमला से हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। प्रतिभा का मानना है कि उनकी किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बनने का इशारा बचपन से ही दे दिया था।

बहन को मुंबई में मिली नौकरी और प्रतिभा को रास्ता

प्रतिभा रांटा ने शिमला में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल और मुंबई में उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में पढ़ाई की। वो एक ट्रेंड डांसर भी हैं। वहीं बड़ी बहन एक एनआईआईएफटी ग्रेजुएट थी जिन्हें अंधेरी, मुंबई में नौकरी मिल गई। प्रतिभा को एक रास्ता मिल गया और वो अपनी बहन के साथ मुंबई आ गई। यहां कॉलेज में एडमिशन ले लिया।इससे पहले 12वीं के बाद उन्होंने अपने परिवार को बताया कि उन्हें केवल मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल रहा है और वोभी फिल्म निर्माण में बीए के लिए।
लेकिन घरवालों को प्रतिभा की ये चालाकी समझ में आ गई थी। वो जानते थे कि उनकी बेटी क्या सपने बुन रही है। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने प्रतिभा को नहीं रोका। ऐसे प्रतिभा को सपनों की उड़ान भरने के लिए पंख मिले।

मुंबई में पढ़ाई के साथ-साथ देती थीं ऑडिशन 

प्रतिभा ने अपने शौक को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। शिमला में रहकर ही वे डांस ट्रेनिंग और एक्टिंग वर्कशॉप किया करती थीं। जब एक्टिंग को करियर बनाने की बारी आई तो घरवालों को मनाने में थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन पढ़ाई का सहारा लेकर वो मुंबई आ गईं।मुंबई आकर कॉलेज के साथ-साथ उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया।

काम पाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक्टर्स को करती थीं मैसेज

मुंबई आने के बाद प्रतिभा ने काम पाने के लिए इंस्टाग्राम पर उन सभी लोगों को फॉलो रिक्वेस्ट भेजा करती थीं, जिनके बायो में एक्टर लिखा होता था। उनकी हेल्प लेती थीं।प्रतिभा ने लगातार 6 महीने तक अलग प्रोडक्शन हाउस में ऑडियन दिया। उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2020 में उन्हें टीवी शो ‘कुर्बान हुआ’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला। वहीं उन्होंने 2024 में फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

इस तरह मिला ‘हीरामंडी’ में काम करने का मौका

संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी में प्रतिभा रांटा शमा के रोल में नजर आई थीं।शमा के किरदार को प्रतिभा ने बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया है।एक इंटरव्यू में प्रतिभा ने ‘हीरामंडी’ में काम मिलने के पीछे का किस्सा बताया था।उन्होंने कहा कि मैंने ‘लापता लेडीज’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। इसके बाद मैंने सही काम का इंतजार किया। जब ‘हीरामंडी’ का ऑफर आया तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया, क्योंकि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है।

‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान नर्वस थीं 

हीरामंडी की जब शूटिंग शुरू हुई तो पहले दिन प्रतिभा नर्वस हो गई थीं, क्योंकि उन्होंने परफेक्शन को लेकर संजय लीला भंसाली के स्ट्रिक्ट नेचर के बारे में सुना था। प्रतिभा ने कहा- 'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान जब संजय सर सेट पर होते थे, तो उनसे डरकर सभी लोग अपना काम बहुत परफेक्शन के साथ करते थे। सभी लोगों का क्रिएटिव लेवल एकदम हाई होता था।

प्रतिभा रांटा ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम ये पहचान हासिल किया है। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ नाम की प्रतिभा नहीं है।बल्कि प्रतिभा उनके भीतर भी है। जिसकी आज लोग तारीफ कर रहे हैं।.