Pratapgarh News: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, लखनऊ में बेचते थे सब्जी, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें स्कूटी सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, और फिर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

Pratapgarh News: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, लखनऊ में बेचते थे सब्जी, परिजनों में मचा कोहराम

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें स्कूटी सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, और फिर शवों को परिजनों को सौंप दिया। वहीं बुधवार देर रात स्कूटी में टक्कर मारने वाले वाहन की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी चेक कर रही है।

लखनऊ के आलमबाग में सब्जी बेचते थे दोनों दोस्त

जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त जौनपुर (Jaunpur) के रहने वाले थे। अतुल यादव आसपुर देवसरा थाना सीमा पर जौनपुर के सिंगरामऊ डेहुआ का निवासी था और अरविंद शर्मा कैथौरा ठाकुरगंज का निवासी था। दोनों दोस्त लखनऊ के आलमबाग नहर चौराहा बारा बिरवा मंडी में सब्जी बेचने का काम करते थे। हाल में ही दोनों अपने- अपने घर आए थे। बुधवार रात लगभग साढ़े 11 बजे अरविंद स्कूटी से अतुल को बस पर बैठाने के लिए ढकवा बाजार आया था। इस दौरान देवरखा वार्ड क्षेत्र में में दोनों एक अज्ञात वाहन का शिकार बन गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही जौनपुर पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही ढकवा चौकी इंचार्ज प्रभात कुमार सिंह (Dhakwa outpost incharge Prabhat Kumar Singh) मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने शवों के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।