Ballia News: बलिया में प्रेमी की शादी से नाराज थी प्रमिका, शादी में पहुंचकर फेंका दूल्हें पर तेजाब

आपने आज तक सुना होगा कि प्रेमी ने प्रेमिका पर तेजाब फेंक दिया लेकिन आज बलिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। यहां बलिया में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर ही तेजाब फेंक दिया। 

Ballia News: बलिया में प्रेमी की शादी से नाराज थी प्रमिका, शादी में पहुंचकर फेंका दूल्हें पर तेजाब

Ballia News: आपने आज तक सुना होगा कि प्रेमी ने प्रेमिका पर तेजाब फेंक दिया लेकिन आज बलिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। यहां बलिया में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर ही तेजाब फेंक दिया।  इस घटना में युवक का हाथ झुलस गया, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रेमिका को दूल्हे के घर वालों ने पकड़कर पीट दिया।  

कैसे हुई घटना?

यूपी के बलिया से खबर सामने आ रही है यहां दूल्हे पर उसी की प्रेमिका ने तेजाब फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक युवती उसकी शादी से नाराज थी। इसलिए उसने ऐसा किया। युवती ने बड़ी ही चतुराई से इस घटना को अंजाम दिया। प्रेमिका ने इस घटना को पूरा करने के लिए सज-धजकर अपना हुलिया बदला, ताकि किसी को शक न हो। वहीं बारात के निकासी के समय वो भी वहां पहुंची और मौका मिलते ही दूल्हे के पास पहुंच गई। इतना ही नही उसने इस घटन को अंजाम देने के लिए अपनी कमर से बोतल रख रखी थी वहीं मौका मिलने पर उसे बोतल निकाली और उसके चेहरे पर फेंक दिया।

वो तो गनीमत रही कि तेजाब दूल्हे के चेहरे पर नहीं पड़ा, लेकिन इस दौरान  उसका हाथ झुलस गया। साथ ही पास खड़ीं 3 महिलाएं भी झुलस गईं। वहीं वारदात के बाद युवती जब भागने लगी तो बारातियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर दूल्हे और महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राइमरी इलाज के बाद दूल्हे को अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। 

2 साल से चल रहा था अफेयर

स्थानीय लोगों ने बताया कि दूल्हे राकेश बिंद का लक्ष्मीना (तेजाब फेंकने वाली लड़की) से अफेयर चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों के घरों के बीच की दूरी भी सिर्फ 150 मीटर है, जिसके चलते घरवाले रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दोनों शादी के लिए अड़े थे, मामला इतना बढ़ गया था कि इस मसले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बुलाई गई। जिसको लेकर पंचायत ने राकेश पर दबाव बनाया। लेकिन राकेश के घरवालों ने उसे काम के लिए सूरत भेज दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक, जब मामला शांत हुआ, तो राकेश के घरवालों ने उसकी शादी मऊ में फिक्स कर दी। राकेश 7-8 दिन पहले ही सूरत से घर आया और शादी की तैयारियों में लग गया। 

वहीं बांसडीह रोड थाना अध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि दूल्हे पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। जिसमें दूल्हे की मां की तहरीर पर धारा 326 (एसिड हमला) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती हिरासत में है। उससे पूछताछ जारी है।