Pradhan Mantri Awas Yojana: गरीबों को सरकार का तोहफा अब घर के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं !

पीएम की कैबिनेट की पहली ही बैठक में इस बार कुछ नया देखने को मिला है। पीएम आवास योजना के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। अपनी कैबिनेट की पहली ही बैठक में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आवास को लेकर बड़ा फैसला लिया। 

Pradhan Mantri Awas Yojana: गरीबों को सरकार का तोहफा अब घर के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं !

Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम की कैबिनेट की पहली ही बैठक में इस बार कुछ नया देखने को मिला है। पीएम आवास योजना के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। अपनी कैबिनेट की पहली ही बैठक में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए आवास को लेकर बड़ा फैसला लिया। 

पीएम ने शुरु की आवास योजना 

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के लिए पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर चुके हैं। किसानों के बाद पीएम मोदी ने गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत बड़ी राहत दे दी है। अपने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना  के तहत 3 करोड़ घर बनाने को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए गांव और शहरी परिवारों को सहायता करने के लिए 2015-16 से प्रधान मंत्री आवास योजना चला रही है। PMAY के तहत पिछले 10 साल में गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए भी जा चुके हैं। लेकिन इस बार इस योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसकी जानकारी आज हम आपको देंगे साथ ही किसे इसका फायदा मिलेगा ये भी जानेंगे और एप्लाई कैसे कर सकते हैं ये भी समझेंगें-

क्या नया है इस योजना में

इस योजना में क्या कुछ नया है ये जानने से पहले आपको इस योजना के बारे में बता देते हैं- जून 2015 में पीएम आवास योजना को लॉन्‍च किया गया था। इस स्‍कीम को ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों के लिए लॉन्च किया गया था।  ग्रामीण भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-Gramin और शहरों में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  के तौर पर चलाया जाता है। पीएम आवास योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है। जिसका अमाउंट आपके घर के आकार और इनकम पर निर्भर करता है।

इस योजना के साथ मिलेंगी कई अन्य योजना

इस नई पीएम आवास योजना में खास बात ये है कि इसमें आपको बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, वॉटर कनेक्शन भी दिया जाएगा। मोदी कैबिनेट की बैठक में लोगों की आवास से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता देने का फैसला किया गया है। इन घरों का निर्माण शहरी और ग्रामीण दोनों ही एरियाज़ में किया जाएगा। 

EWS से जुड़े लोग जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम है, वो तो इस योजना के लिए एलिजिबल हैं ही साथ ही जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रुपए तक है, वो भी इस स्‍कीम का फायदा ले सकते हैं। आपको बता दें योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए। साथ ही इसके लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। लेकिन ध्‍यान रहे कि योजना का लाभ तभी लिया जा सकता है जब आपके पास पहले से कोई पक्‍का मकान न हो। इसके अलावा अगर परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है, तो भी इस स्‍कीम का फायदा आपको नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस योजना का लाभ उन परिवारों को भी नहीं मिलेगा जो भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी आवास योजना का लाभ ले रहा होगा।

एप्लाई करने का क्या है तरीका-

इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से लिया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं। अप्‍लाई करते समय कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी जैसे- ID, Address proof, Income proof, Passport size photo और Property से जुड़े दस्‍तावेज।