Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार ने की भाजपा की हैट्रिक की भविष्यवाणी !

कल 83 दिनों का इंतजार खत्म हो रहा है, कल परिणाम का दिन है, लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आज की रात देश के 8360 उम्मीदवारों के लिए काफी कश्मकश और बेचैनी भरी होगी। exit polls ने पहले ही विपक्ष की नींद उड़ा दी है और सट्टा बाजार का अनुमान भी भाजपा की हैट्रिक की तस्दीक कर रहा है। 

Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार ने की भाजपा की हैट्रिक की भविष्यवाणी !

Phalodi Satta Bazar: कल 83 दिनों का इंतजार खत्म हो रहा है, कल परिणाम का दिन है, लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आज की रात देश के 8360 उम्मीदवारों के लिए काफी कश्मकश और बेचैनी भरी होगी। exit polls ने पहले ही विपक्ष की नींद उड़ा दी है और सट्टा बाजार का अनुमान भी भाजपा की हैट्रिक की तस्दीक कर रहा है।  बीजपी को फिर से पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं।  

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी 

फलोदी सट्टा बाजार चुनाव के दरमियान काफी ज्यादा एक्टिव रहा, और आब जब एग्जिट पोल सामने आ गए हैं, तो फलोदी सट्टा बाजार ने भी भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजार ने ताजा भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि बीजपी को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है। एजेंसियों के सर्वे के किए गए आंकड़े  फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों से काफी हद तक मिलते जुलते हैं। 

हर तरफ गठबंधन को निराशा 

न सिर्फ एग्जिट पोल में बल्कि फलोदी सट्टा बाजार की तरफ से भी गठबंधन को निराशा हाथ लगती नजर आ रही है। फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े के मुताबिक देश में बीजेपी को 303-305 सीटें मिल सकती है। वहीं BJP के गठबंधन वाली एनडीए को 350-355 सीटें मिलने की संभावना है। फलोदी सट्टा बाजार की माने तो बीजेपी को गुजरात में 26 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी गठबंधन को कर्नाटक में 20-22 सीटें और राजस्थान में 19-20 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस की झोली में 5-6 सीटें आने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो बीजेपी सभी पार्टीज को क्लीन स्वीप कर दिया है। वहीं  मध्य प्रदेश में 25-27 सीटें, ओडिशा में 11-12 सीटें, हरियाणा में 5-6 सीटें, और दिल्ली की 5-6 सीटें मिलने का अनुमान है। 

यूपी में बीजेपी गठबंधन की जय-जय 

सट्टा बाजार का दावा है कि यूपी में भी इस बार बीजेपी तगड़ा प्रदर्शन कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 70-75 सीटें और इंडिया गठबंधन को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी इस अनुमान की माने तो राहुल और अखिलेश की साझेदारी का कोई खास असर नहीं पड़ा। अधिकतर एग्जिट पोल ने एनडीए को 350-360 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि कुछ ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन को 400 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

1 जून को 18वीं लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो गया है। 4 जून यानी कल नतीजे घोषित होंगे। एक ओर फलोदी सट्टा बाजार ने लगभग सभी EXIT POLL से मिलता आंकड़ा पेश किया है, वहीं मुंबई सट्टा बाजार ने पूरे देश में विपक्षी गठबंधन इंडिया को 300 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।सट्टा बाजार के भाव के मुताबिक भाजपा को 350 सीटें मिलना भी संभव नहीं लग रही हैं।