Election Commission: हमने चमत्कार कर दिखाया, देश के चुनाव ऐतिहासिक रहे- चुनाव आयोग
लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 4 जून यानी कल नतीजे घोषित किये जाएंग। इससे पहले चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने चमत्कार कर दिखाया है।
Election Commission: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 4 जून यानी कल नतीजे घोषित किये जाएंग। इससे पहले चुनाव आयोग (election Commission) ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने कहा कि हमने चमत्कार कर दिखाया है। देश के चुनाव ऐतिहासिक रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग ने 100 प्रेस नोट जारी किये।
‘हमें लापता जेंटलमेन कहा गया’
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा कि हमें लापता जेंटलमेन कहा गया। इसके बावजूद इस बार के चुनावों में मतदाताओं ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है। वहीं, इस बार महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर मतदान किया है। इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने मतदान किया है, जो पहली बार हुआ है। इसके साथ घर से ही मतदान करने का भी नया रिकॉर्ड बना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बहुत जल्द चुनाव होंगे। हम इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे।
वोटिंग के बाद आयोग की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि 1952 से लेकर अबतक किसी भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट से पहले, कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। वहीं, इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों का ऐलान किया गया था।