Pensioners Welfare Department : केंद्र सरकार पेंशनभोगियों की शिकायतों के निवारण के लिए लॉन्च करेगी विशेष अभियान
केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। इस विशेष अभियान की शुरुआत कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे।
Pensioners Welfare Department : केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। इस विशेष अभियान की शुरुआत कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन (Personnel, Public Grievances and Pension) राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Minister of State Dr. Jitendra Singh) करेंगे। इस अभियान के तहत सरकार का उद्देश्य लंबित पारिवारिक पेंशन की शिकायतों में कमी लाना है।
1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा अभियान
सरकार (Central government) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DEPARTMENT OF PENSION & PENSIONERS WELFARE) अपनी 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत 1-31 जुलाई, 2024 के दौरान पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाएगा। इसमें 46 मंत्रालय/विभाग भाग ले रहे हैं।
पेंशन से जुड़े ज्यादा मामले महिलाओं पेंशनभोगियों से जुड़े
बयान में आगे कहा गया कि पारिवारिक पेंशन से जुड़े मामलों का एक बड़ा हिस्सा महिला पेंशनभोगियों का है। अधिकांश शिकायतें केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के तहत रक्षा, रेलवे और सीएपीएफ पेंशनभोगियों से संबंधित हैं। साथ ही बैंक से संबंधित मुद्दों की भी शिकायत बड़ी संख्या में है।
90,000 मामले दर्ज किए जा रहे
केंद्रीकृत पेंशन शिकायत और निवारण प्रणाली (CPGRAMS Portal) पर प्रति वर्ष लगभग 90,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुल शिकायतों में से पारिवारिक पेंशन शिकायत के मामले लगभग 20-25 प्रतिशत हैं। इस अभियान के तहत डीओपीपीडब्ल्यू द्वारा पेंशन से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए पेंशनभोगियों को जरूरी सहायता भी देगा।
ये भी पढ़ें..