Parliament budget session 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगे संसद का बजट सत्र

18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त होने के बाद, अब 22 जुलाई से बजट सत्र शुरू होने वाला है। ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। पीएम मोदी की 3.0 सरकार में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

Parliament budget session 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगे संसद का बजट सत्र

Parliament budget session 2024: 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) का पहला सत्र समाप्त होने के बाद, अब 22 जुलाई से बजट सत्र शुरू होने (Budget session to start from 22nd July) वाला है। ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। पीएम मोदी की 3.0 (PM Modi's 3.0) सरकार में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट (Finance Minister Nirmala Sitharaman Budget) पेश करेंगी। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की दी मंजूरी

केंद्र सरकार (Central government) की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने बजट सत्र की मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है। बता दें कि यह बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट होगा। इससे पहले फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। 

लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगे सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सत्र में लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति की तीसरी सरकार की प्राथमिकता व विकसित भारत की दिशा तय करेगा। बता दें कि सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। वहीं अब 23 जुलाई को सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करके एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी। आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार छह बार बजट पेश किया था जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पिछले माह वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला। 

पहले सत्र में पीएम मोदी ने कही थी ये बात

पीएम मोदी ने कि हमारा यह नया संसद भवन हमारी विरासत और स्वतंत्रता की भावना को समाहित करता है, जिसे हमने पहली बार 1947 में अनुभव किया था। यहां स्थापित किया गया पवित्र सेंगोल हमारी आने वाली पीढ़ियों को उन आदर्शों की याद दिलाएगा, जिनका हम पालन करते हैं और हर चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उन्हें प्रेरणा भी देने का काम करेगा।

लोकसभा के सभापति का आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं 'पेपरलेस संसद' के संचालन के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग की शुरुआत करने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने बताया कि 17वीं लोकसभा के दौरान संसद की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही है। उन्होंने सभापति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संसद की लाइब्रेरी के दरवाजे आपने सामान्य व्यक्ति के लिए खोल दिए, ज्ञान का ये खजाना, परंपराओं की ये विरासत, आपने जनसामान्य के लिए खोलकर बहुत बड़ी सेवा की है।