Bharat Ratna to Kanshi Ram: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भी उनके कार्यों के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग की है।
Bharat Ratna to Kanshi Ram: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भी उनके कार्यों के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग की है।
केंद्र के फैसले का किया स्वागत
बहुज सामज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व कर्पूरी ठाकुर को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।
2. बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व श्री कर्पूरी ठाकुर जी को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत। देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए उनके परिवार व सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। — Mayawati (@Mayawati) January 24, 2024
एक्स पर किया पोस्ट
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने बुधवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व कर्पूरी ठाकुर को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने सर्वोच्च नागरकि सम्मान के लिए कर्पूरी ठाकुर के परिवार व सभी अनुयाइयों बधाई और शुभकामनाएं दी।