Special Economic Zone In Bihar : उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल,बिहार में बनेंगे दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन
बिहार में प्रदेश सरकार ने उद्योगों को बढ़ाने के लिए बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। केंद्र सरकार ने बिहार में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) स्थापित करने पर सहमति दे दी है। इसके लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की टीम ने पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर का निरीक्षण किया
Special Economic Zone In Bihar : बिहार में प्रदेश सरकार (Bihar Government) ने उद्योगों को बढ़ाने के लिए बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। केंद्र सरकार (Central government) ने बिहार में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Special Economic Zone In Bihar) स्थापित करने पर सहमति दे दी है। इसके लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) की टीम ने पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग और बक्सर के नवानगर का निरीक्षण किया और इसे एसईजेड के लिए उपयुक्त पाया।
बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) की स्वीकृति का मार्ग हुआ प्रशस्त, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा कुमारबाग, पश्चिम चंपारण एवं नवानगर, बक्सर को स्थलीय निरीक्षण में पाया गया उपयुक्त ।
----------------------------------------
बिहार में प्रथम स्पेशल इकोनॉमिक… pic.twitter.com/sOBZSkU74C — Nitish Mishra (@mishranitish) July 6, 2024
बक्सर और नवानगर में बनेगा (Special Economic Zone In Bihar) स्पेशल इकोनॉमिक जोन
बिहार के उद्योग विभाग (Industries Department of Bihar) के मंत्री नीतीश मिश्रा (Bihar Minister Nitish Mishra) ने सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिहार में स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Special Economic Zone) की मांग लंबे समय से लोग करते रहे हैं। इसी संदर्भ में वे 20 जून को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) से नई दिल्ली में मुलाकात कर बिहार में एक भी एसईजेड न होने के तथ्य से अवगत कराते हुए स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन विकसित करने का आग्रह किया था।
बिहार में काफी समय से स्पेशल इकोनॉमिक जोन की मांग चल रही थी
इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र के जरिये नीतीश मिश्रा को बताया कि 26 एवं 27 जून को कुमारबाग, पश्चिम चंपारण एवं नवानगर, बक्सर में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण फाल्टा एसईजेड द्वारा कराया गया है जिसमें दोनों ही स्थानों को इसके विकास के अनुकूल पाया गया। यह बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ औपचारिकताएं शेष हैं जिसमें बियाडा द्वारा भूमि आदि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा एवं आगे की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बोर्ड ऑफ अप्रूवल के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
देश-विदेश की औद्योगिक इकाइयां बिहार में निवेश करेंगी
कहा जा रहा है कि बिहार में एसईजेड के विकास से एक नए औद्योगिक काल का शुभारंभ होगा। देश-विदेश की बड़ी औद्योगिक इकाइयां बिहार में निवेश हेतु आएंगी एवं रोजगार बढ़ेगा। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए आभार जताया है।