Parliament Winter Session 2023 Update: निलंबित सांसदों की संसद में एंट्री बैन, पार्लियामेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में अब नहीं मिलेगा प्रवेश

संसद में निलंबित सांसदों की एंट्री पर अब बैन लगा दिया गया है। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने मंगलवार 19 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर के ये जानकारी दी।

Parliament Winter Session 2023 Update: निलंबित सांसदों की संसद में एंट्री बैन, पार्लियामेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में अब नहीं मिलेगा प्रवेश

Parliament Winter Session 2023 Update: संसद में निलंबित सांसदों की एंट्री पर अब बैन लगा दिया गया है। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने मंगलवार 19 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर के ये जानकारी दी। सर्कुलर में लिखा है कि निष्कासित सांसदों (Suspended MP) की न सिर्फ संसद में बल्कि लॉबी, गैलरी और चैंबर में भी दाखिले पर रोक है। बता दें कि बीते दिनों संसद से कुल 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री करने वाले त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई है।

प्रवेश के साथ और क्या है प्रतिबंधित

चैंबर, लॉबी और गैलरी में प्रवेश नहीं मिलने के साथ, निलंबित सांसदों को हर उस संसदीय समितियों की बैठकों से भी निलंबित कर दिया जाएगा, जिनके वो सदस्य हैं। इसके साथ ही निलंबित सांसद समितियों के चुनावों में वोटिंग भी नहीं कर सकते। इसके अलावा सस्पेंशन पीरियड में सांसदों का दिया कोई भी नोटिस स्वीकार्य नहीं होगा।

पूरे सत्र से निलंबन पर ये है नियम

अगर कोई सांसद (Parliament Winter Session 2023 Update 2023) पूरे सत्र के लिए निलंबित होते हैं तो सस्पेंशन पीरियड के लिए डेली अलाउंसेस के हकदार नहीं होंगे, क्योंकि संसद सदस्य के वेतन भत्ते और पेंशन अधिनियम 1954 की धारा 2 (डी) के तहत ड्यूटी की जगह पर निलंबित सांसद का रहना, ड्यूटी पर होना नहीं माना जा सकता है। इसलिए वो डेली अलाउंस के हकदार नहीं होंगे।