New year 2024: नए साल में करें ये उपाय, पूरे साल नही होगी धन की कमी

नए साल की शुरुआत शुभ हो और आपका पूरा साल शुभ रहें

New year 2024: नए साल में करें ये उपाय, पूरे साल नही होगी धन की कमी

New year 2024: नया साल, नई ऊर्जा और ढ़ेरों खुशियां की उम्मीद लेकर आता है। साल 2024 आने में अब बस कुछ दिन बाकी है। ऐसा में सभी लोग अपने नये साल को किस तरह से खास बनाना है इसकी तैयारी कर रहे है। कई लोग इस दिन बाहर घूमने जाते है वहीं कुछ लोग अपने नए साल की शुरुआत ईश्वर की पूजा के साथ करते है। धर्मिक मान्यताओं के अनुसार नववर्ष की शुरुआत भगवान की पूजा से करनी चाहिए। इससे आपका पूरा साल शुभ होगा। अगर आप भी अपना नया साल 2024 मंगलमयी बनाना चाहते है तो इस दिन ये खास उपाय अवश्य करें।

सूर्य देव की करें पूजा

धर्म शास्त्रों के अनुसार अपने नए साल की शुरुआत सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ करें। साथ ही एक तांबे के लौटे में गंगाजल, बेलपत्र, अक्षत डालकर उसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आप पर सूर्य देव और महादेव दोनों की कृपा बरसेगी। इस साल की खास बात ये है कि साल की शुरुआत 1 जनवरी को सोमवार से है, जो कि शिव जी को समर्पित है। ऐसे में अपने साल की शुरुआत शिवलिंग का अभिषेक या रुद्राभिषेक और ऊं महादेवाय नम: मंत्र का जाप करके करें।

घर लायें बेलपत्र का पौधा-

शिव जी को बेल पत्र बहुत प्रिय होता है। माना जाता है कि जिन घरों में बेलपत्र का पेड़ होता है वहां शिव जी का वास होता है। साथ ही धन की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। ऐसे में नए साल 2024 के पहले दिन घर में बेलपत्र का पेड़ उत्तर दिशा में लगाएं। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी और घर में कभी बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होगा।

पीली सरसों से होंगी मां लक्ष्मी प्रसन्न -

साल 2023 की शुरुआत पूजा पाठ से करें। साथ ही इस दिन पीली सरसों को कुछ दाने लें और उसे कपूर के साथ चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें। साल के पहले दिन अपने इष्टदेव की पूजा करें इस दौरान गाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दान डालकर पूरे घर में धूनी दें।  इस उपाय से लक्ष्मी आकर्षित होती है। और करियर में प्रमोशन के योग बनते हैं।