Parliament Session LIVE Update: आज से लोकसभा का पहला सत्र शुरू, 3 जुलाई तक चलेगा सत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 जून को शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का कामकाज शुरू हो गया। आज से लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस 10 दिन में कुल 8 बैठकें होंगी। जिसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे और इसके बाद सुबह 11 बजे लोकसभा पहुंचेंगे।

Parliament Session LIVE Update: आज से लोकसभा का पहला सत्र शुरू, 3 जुलाई तक चलेगा सत्र

Parliament Session LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के 9 जून को शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) का कामकाज शुरू हो गया। आज से लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस 10 दिन में कुल 8 बैठकें होंगी। जिसमें सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (Protem Speaker Bhartruhari Mahtab) राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे और इसके बाद सुबह 11 बजे लोकसभा पहुंचेंगे।

24 और 25 जून को नए सांसद लेंगे शपथ

24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। फिर 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। जिसके बाद 27 जून को राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा। वहीं इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) लोकसभा-राज्यसभा के जॉइंट सेशन को भी संबाधित करेंगी। इसके बाद पीएम मोदी बोलेंगे। बता दें कि सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी और दोनों सदनों में इसकी चर्चा होगी। वहीं 10 साल बाद पहली बार पीएम मोदी के सामने मजबूत विपक्ष होगा। माना जा रहा है कि पिछले हफ्ते NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी, तीन क्रिमिनल लॉ, लोकसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में हुई गड़बड़ी के आरोपों पर विपक्ष इस बार सदन में हंगामा कर सकता है।

संसद में संविधान की कॉपी लेकर जाएंगे I.N.D.I.A ब्लॉक के सांसद

जानकारी के मुताबिक I.N.D.I.A ब्लॉक (I.N.D.I.A Block) के सभी सांसद एकता का प्रदर्शन करते हुए एक साथ संसद में प्रवेश करेंगे। ये सांसद वहीं इकट्‌ठा होंगे जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी गई थी। बता दें कि सभी सांसद अपने साथ संविधान की एक कॉपी लेकर चलेंगे।

सुबह 10.15 बजे से होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

लोकसभा का पहला सत्र 11:00 बजे से शुरु होगा। जिसमें सबसे पहले कांग्रेस के सभी सांसद, संसद भवन में सुबह 10.15 बजे मीटिंग करेंगे। बता दें कि इस बार कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। जिसमें बाद में 1 निर्दलीय ने प्रत्याशी भी कांग्रेस में शामिल हो गया, जिससे इसके सांसदों की संख्या 100 हो गई है। माना जा रहा है कि 10 साल बाद कांग्रेस से नेता विपक्ष भी बनाया जाएगा। जिसके लिए राहुल गांधी का नाम की चर्चा सबसे ऊपर चल रही है।