P V Sindhu: पीवी सिंधु ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से की मुलाकात, दिया बैडमिंटन मैच का प्रस्ताव
P V Sindhu: शटलर पीवी सिंधु कि एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात, कुक ने दिया बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव
P V Sindhu: भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कैलिफोर्निया में एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट (Wanderlust Event) में एप्पल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) से मुलाकात की और इस बातचीत की तस्वीरें पीवी सिंधु ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर साझा कीं। मंगलवार को एप्पल (Apple) ने अपने अगली पीढ़ी के आईफ़ोन्स का अनावरण किया और यह कार्यक्रम अमेरिका के क्यूपर्टिनो में एप्पल कंपनी के मुख्यालय में आयोजित किया गया। और इस कार्यक्रम में दो बार की ओलंपिक (olympics) पदक विजेता पीवी सिंधु ने भी भाग लिया।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर डाली सेल्फी
शटलर पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एप्पल सीईओ के साथ एक सेल्फी साझा की और इस पल को "अविस्मरणीय" करार दिया। सिंधु ने लिखा- “एप्पल क्यूपर्टिनो (cupertino) में मुख्य भाषण के दिन टिम कुक (Tim Cook) से मुलाकात एक अविस्मरणीय क्षण! मेरे साथ आने के लिए धन्यवाद, टिम। आश्चर्यजनक एप्पल पार्क देखना और आपसे मिलना खुशी की बात थी!''
बैडमिंटन खेलने का दिया प्रस्ताव
सिंधु ने बताया कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अगले भारत दौरे पर उनके साथ बैडमिंटन (Badminton player) खेलने का प्रस्ताव भी रखा। जिसके जवाब में सिंधु ने अपने पोस्ट पर लिखा कि "जब आप अगली बार भारत आएंगे तो मैं आपका बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव खुशी-खुशी स्वीकार करूंगी।" इसके आलावा एक अलग पोस्ट में, 28 वर्षीय सिंधु ने कुक के साथ अपनी बातचीत की एक और तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि: "मैं खुद को एप्पल के मुख्य भाषण कार्यक्रम में डूबा हुआ पाती हूं जो नवीनता, उत्साह, आश्चर्य और निश्चित रूप से एक शानदार बातचीत का वादा करता है। धन्यवाद टिम कुक।"
ये भी पढ़ें-
यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो रहा i phone 15 सीरिज
iPhone 15 और 15 plus हुआ लॉन्च
एपल हेडक्वार्टर के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' से एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मंगलवार को ग्लोबली iPhone 15 और 15 Plus लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन एप्पल की हिस्ट्री में पहली बार 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च हुए हैं। ऐसा पहली बार है जब कंपनी किसी सीरीज के बेस मॉडल में 48MP का कैमरा दे रही है। दोनों ही फोन यूएसबी (USB) टाइप सी-चार्जिंग पोर्ट और बड़ी बैटरी ऑफर करते हैं। प्राइस (Price) की बात करें तो एप्पल ने iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 799 डॉलर और 15 Plus के 128GB वेरिएंट को 899 डॉलर (Dollar) में लॉन्च किया है। वही अभी कंपनी ने इंडियन प्राइस शेयर नहीं किया है।