ICC Chairman: आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए जय शाह, 1 दिसंबर को संभालेंगे पद

भारत के जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले चेयरमैन चुने गए हैं। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज की है। वह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।

ICC Chairman: आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए जय शाह, 1 दिसंबर को संभालेंगे पद

ICC Chairman: भारत के जय शाह (Jai Shah) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले चेयरमैन चुने गए हैं। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज की है। वह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले (greg barclay) की जगह लेंगे।

जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे चेयरमैन का पद 

जय शाह अक्टूबर 2019 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के सचिव और जनवरी 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन हैं। वह 1 दिसंबर, 2024 को आईसीसी (ICC) के चेयरमैन का पद संभालेंगे। जय शाह अकेले उम्मीदवार थे, इसीलिए वह निर्विरोध चेयरमैन चुन लिये गए। 

30 नवंबर को खत्म हो रहा ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। उन्होंने तीसरी बार कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया है। वह 2020 से इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और इस साल नवंबर में उनका दूसरा कार्यकाल पूरा हो रहा है।

क्रिकेट के विकास के लिए एक अहम मोड़- जय शाह 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) का चेयरमैन चुने जाने के बाद शाह ने क्रिकेट के वैश्विक विस्तार और लोकप्रियता को बढ़ाने की अपनी मंशा जाहिर की। खासकर जब यह खेल 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक (los angeles olympics in 2028) में शामिल होने जा रहा है। इसे जय शाह क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानते हैं। 

ICC का चेयरमैन बनना गर्व की बात- जय शाह

जय शाह ने कहा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरपर्सन के रूप में नामित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे आईसीसी का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा कि वह क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए काम करता रहूंगा। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं जहां विभिन्न प्रारूपों का संतुलन बनाना, नई तकनीकों को अपनाना और हमारे प्रमुख इवेंट्स को नए वैश्विक बाजारों में ले जाना जरूरी है। हमारा लक्ष्य है कि क्रिकेट को पहले से ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाया जाए।

दुनिया भर में क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा- जय शाह

जय शाह ने आगे कहा कि हम जहां महत्वपूर्ण सबक ले रहे हैं, वहीं हमें नई सोच और नवाचार को भी अपनाना होगा ताकि दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्रेम को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि लॉस एंजिल्स 2028 में ओलंपिक में हमारे खेल के शामिल होने का मतलब क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीकों से आगे बढ़ाएगा।

जय शाह से पहले चार भारतीयों से संभाला पद

बता दें कि शाह का चुनाव आईसीसी के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। आईसीसी खेल को बढ़ाने और इसे वैश्विक मंच पर विकसित करने की दिशा में काम करने की देख रही है। जय शाह आईसीसी में प्रमुख पद पर रहने वाले पांचवें भारतीय हैं। इससे पहले एन. श्रीनिवासन (2014-15) और शशांक मनोहर (2016-2020) आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं, जबकि जगमोहन डालमिया (1997-2000) और शरद पवार (2010-2012) आईसीसी के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर चुके हैं। 

जय शाह ICC के सबसे युवा चेयरमैन 

वहीं जय शाह अब तक के सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन होंगे। वह 35 साल के हैं और इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे। इसी के साथ वह 1 दिसंबर को 36 साल की सबसे कम उम्र में आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह आईसीसी के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से अधिक ही रही है। शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में चेयरमैन बने थे। वहीं अब 2024 में उनसे 20 साल छोटे जय शाह 36 साल की उम्र आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे।