POD Taxi in India: जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी देश की पहली पॅाड टैक्सी, जानें क्या है इसकी खासियत

यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन के लिए कई योजनाएं लाई जा रही है। इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है पॉड टैक्सी। इसके लिए जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक रूट प्रस्तावित है। ट्रैक के निर्माण के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की आज आखिरी तारीख है। अब तक पांच कंपनियां निविदाएं दे चुकी हैं।

POD Taxi in India: जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी देश की पहली पॅाड टैक्सी, जानें क्या है इसकी खासियत

POD Taxi in India:  जल्द ही भारत में पॅाड टैक्सी (Pod Taxi) की शुरुआत होने वाली है। देश की पहली पॅाड टैक्सी का रूट प्रस्तावित कर दिया गया है, और यह जेवर एयरपोर्ट (Zewar Airport) से फिल्म सिटी (Noida Film City) के बीच चलेगी।  पॅाड टैक्सी के ट्रैक निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, और टेंडर को जमा करने की आज आखिरी तारीख है। जानकारी के अनुसार अब तक 5 कंपनियों ने टेंडर जमा किए हैं।

क्या है पॅाड टैक्सी 

पॅाड टैक्सी को पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट (Personalized Rapid Transit) के रूप में भी जाना जाता है। दरअसल पॅाड टैक्सी एक तरह की बिना ड्राईवर के चलने वाली कार होती है, जो कि बहुत तेज गति से चलती है। पॅाड टैक्सी बिजली से संचालित होती है और इसमें 8 से 10 लोग एक साथ बैठ के यात्रा कर सकते हैं वहीं इसमें खड़े होकर भी यात्रा की जा सकती है। इसकी औसत स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और यह सौर ऊर्जा से भी चल सकती है।

मेट्रो की तरह ही होते हैं ट्रैक 

पॅाड टैक्सी भी मेट्रो की तरह ही पिलर यानी खंभों पर चलती है जिसके लिए मेट्रो की तरह ही स्पेशल ट्रैक का निर्माण किया जाता है। पॅाड टैक्सी के पिलर जमीन से 5-10 मीटर की ऊंचाई पर होते हैं ताकि ट्रैफिक की समस्या न हो। पॉड टैक्सी उन इलाकों के लिए यातायात का सबसे सही साधन है, जहां काफी भीड़भाड़ हो और जमीन पर ट्रैफिक के लिए और साधन बनाने की जगह न हो।

सबसे पहले कहां हुई थी शुरुआत 

पॉड टैक्सी की शुरुआत सबसे पहले साल 2010 में लंदन में हुई थी। यह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport, London) पर पहली बार शुरु हुई थी। लंदन में यह टैक्सी 22 घंटे तक चलती है, और इसे लंदन की सबसे बेहतरीन परिवाहन सेवाओं में से एक माना जाता है।

14.6 किलोमीटर लंबा होगा रूट (pod taxi route map)

जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक चलने वाली इस पॅाड टैक्सी का रूट 14.6 किमी लंबा होगा। 14.6 किमी के बीच इस रूट पर 12 स्टेशन बनेंगे। यह एयरपोर्ट समेत फिल्म सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, सेक्टर 29, सेक्टर 32-33, एमएसएमई पार्क, टॉय पार्क सहित अन्य जगहों को भी कनेक्ट करेगी।

2026 में शुरु हो जाएगा (Pod taxi) सफर

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि शासन की लखनऊ में हुई बैठक में पॉड टैक्सी को मंजूरी मिल चुकी है, और शासन की तरफ से इस सेवा को मार्च 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य दिया गया है।