MP Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चार और उम्मीदवारों की सीटें बदली

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए कई उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस में बढ़ते असंतोष को कम करने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने चार और उम्मीदवारों की सीटों में बदलाव किया है।

MP Election: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में  चार और उम्मीदवारों की सीटें बदली

MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए कई उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस में बढ़ते असंतोष को कम करने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने चार और उम्मीदवारों की सीटों में बदलाव किया है।

राज्य में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है मगर बुधवार को उसे चार उम्मीदवारों में बदलाव करना पड़ा है। पार्टी की ओर से किए गए इस बदलाव के चलते सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह विधायक अजब सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह पिपरिया से गुरुचरण की जगह वीरेन्द्र बेलवंशी मैदान में उतारे गए हैं।

ये भी पढ़ें- मप्र में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में 19 महिलाओं के नाम

बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी की जगह विधायक मुरली मोरवाल को और जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेन्द्र सोलंकी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले कांग्रेस तीन उम्मीदवारों की सीट बदल चुकी है। इसमें दतिया से पूर्व में घोषित अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी के स्थान पर एन पी प्रजापति को उम्मीदवार बनाया और पिछोर से शैलेंद्र सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी को मैदान में उतारा।

नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।