PM Narendra Modi 5 साल बाद शिरडी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, शाम को गोवा में करेंगे 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पीएम 5 साल बाद शिर्डी के साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir) में दर्शन करने पहुंचे हैं।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पीएम 5 साल बाद शिर्डी के साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir) में दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais), सीएम एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Deputy CM Devendra Phadnavis) भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- PM मोदी कल शिरडी में पूजा के बाद गोवा में राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने मंदिर पहुंचकर साईं बाबा की पूजा-अर्चना की जिसके बाद प्रधानमंत्री ने नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने साल 2018 में रखी थी। इसके बाद पीएम निलवंडे बांध (Nalwande Dam) का जल पूजन करने पहुंचे और बांध का एक नहर नेटवर्क देश को समर्पित किया। बता दें कि, निलवंडे बांध के जरिए सात तहसीलों के 182 गांवों को लाभ मिलेगा। इसके बाद PM मोदी 7500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम को पीएम मोदी गोवा जाएंगे जहां वह गोवा में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स (37th National Games) का उद्घाटन करेंगे।
क्या है निलवंडे डैम का इतिहास?
1970 में अहमदनगर जिले के करीब 182 गांव के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए डैम बनाने की परियोजना सोची गयी थी लेकिन 23 सालों तक ये परियोजना कागज पर ही सीमित रही. क्योंकि गांव के लोग डैम बनाने का विरोध करते रहे जिसकी वजह से डैम बनाने की परियोजना शुरू नहीं हो पाई थी। इसके बाद आपसी समझौते के बाद साल 1993 में डैम बनाने का काम शुरू हुआ। डैम साल 2011 में बनकर तैयार हुआ लेकिन डैम से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहर की जरूरत थी। नहर को बनाने की शुरुआत 2011 में की गई, जिसको बनाने में अगले 12 साल का समय लग गया।
7500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल जैसे क्षेत्रों में 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
गोवा में PM नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे
महाराष्ट्र के बाद PM गोवा के लिए रवाना होंगे जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे एथलीट्स को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि यह पहला मौका है जब नेशनल गेम्स गोवा में हो रहे हैं। यह इवेंट 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स 28 जगहों पर 43 से ज्यादा गेम्स में पार्टिस्पेट करेंगे।
क्या हैं नेशनल गेम्स
नेशनल गेम्स एक ओलंपिक की तरह के खेलों का आयोजन होता है जिसमें कई खेल शामिल होते हैं। इन खेलों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। इन खेलों में भारतीय सशस्त्र बल और आर्म्ड फोर्सेज की टीमें भी हिस्सा लेती है।
बता दें कि पिछले साल भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात साल बाद हुआ था। इसके पहले राष्ट्रीय खेल साल 2015 में केरल में हुए थे। आजादी के बाद साल 1948 में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ ने पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी की थी, जबकि ओलंपिक की तर्ज पर पहला नेशनल गेम साल 1985 में