Rahul Gandhi: मानहानि केस में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, अब 7 जून को होगी अगली सुनवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मानहानि केस में अगली सुनवाई अब 7 जून को होगी। आज 27 मई को मामले में सुनवाई थी, लेकिन चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी अदालत में पेश नहीं हुए।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के खिलाफ सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court of Sultanpur) में चल रहे मानहानि केस में अगली सुनवाई अब 7 जून को होगी। आज 27 मई को मामले में सुनवाई थी, लेकिन चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अदालत में पेश नहीं हुए। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल (Advocate Kashi Prasad Shukla) ने कोर्ट के सामने प्रार्थना पत्र पेश किया और उनके चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देते हुए समय देने की मांग की। इस पर कोर्ट ने राहुल गांधी को अब पेश होने के लिए 7 जून की तारीख दी है। हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने इसका विरोध किया। याचिकाकर्ता बीजेपी नेता की तरफ से पेश वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा कि राहुल गांधी कोर्ट की कार्रवाई से भाग रहे हैं।
राहुल गांधी के खिलाफ 2018 में दर्ज किया गया था केस
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के खिलाफ 6 साल पहले मानहानि का केस दर्ज कराया गया था। राहुल गांधी ने 4 अगस्त 2018 को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके खिलाफ बीजेपी नेता विजय मिश्रा (BJP leader Vijay Mishra) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ 2018 में मानहानि का केस दर्ज कराया था। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु में की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह को हत्यारा कहा था। याचिकाकर्ता का आरोप है कि जिस केस को लेकर राहुल ने ये टिप्पणी की, उस केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अमित शाह को निर्दोष करार दिया है। ऐसे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यह बयान मानहानि के लिए पर्याप्त सबूत है।
20 फरवरी 2024 को राहुल गांधी को मिली थी जमानत
वहीं केस की सुनवाई करते हुए सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court of Sultanpur) ने दिसंबर 2023 में राहुल के खिलाफ वारंट जारी किया था। जिसके बाद ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' ('Bharat Jodo Nyay Yatra') के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 20 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान अदालत से उन्हें जमानत मिल गई थी।