Janmashtami 2024:लखनऊ के राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव, खाटू श्याम मंदिर में बर्फ से होगा श्रीकृष्ण का श्रृंगार

देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर मंदिरों के साथ-साथ लोगों के घरों के साथ ही गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर सजावट की गई है। इस्कॉन मंदिर में दोपहर 12 बजे से राधा-कृष्ण का महाअभिषेक शुरू हो गया है।

Janmashtami 2024:लखनऊ के राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव, खाटू श्याम मंदिर में बर्फ से होगा श्रीकृष्ण का श्रृंगार

Janmashtmi 2024: देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर मंदिरों के साथ-साथ लोगों के घरों के साथ ही गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर सजावट की गई है। इस्कॉन मंदिर (iskcon temple)में दोपहर 12 बजे से राधा-कृष्ण का महाअभिषेक शुरू हो गया है। राधा-कृष्ण का महा अभिषेक दूध, दही, घी, शहद और 1008 तीर्थों के जल से किया जायेगा। जो रात 12 बजे तक लगातार चलेगा। 

सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया  

लखनऊ पुलिस ने  पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राधा मंदिर में दर्शन करने बिजनौर रोड पहुंचे। यहां आरती-पूजा के बाद भक्तों से मुलाकात भी की। भजन-कीर्तन कर रहे भक्तों के साथ अखिलेश झूमते हुए भी नजर आए। अखिलेश यादव पूजा के लिए इस्कॉन मंदिर भी जा सकते है। 

कृष्ण जी का बर्फ से होगा श्रृंगार 

बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री कृष्ण प्राकट्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर पहली बार बर्फ के भव्य श्रृंगार के साथ झांकी सजाई जाएगी। जिसमें बाल गोपाल श्रीकृष्ण पर आधारित लीलाएं दिखाई जाएंगी। वहीं इस कार्यक्रम की शुरूआत शाम 7 बजे होगी जो मध्य रात्रि जन्मोत्सव तक चलेगी। महामंत्री  ने ये भी कहा कि यहां भक्तों के लिए एक लाख से अधिक प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।