Ghazipur Political News : गाजीपुर में बिछी सियासी बिसात, अफजाल और नुसरत सहित 19 ने खरीदा नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र हेतु पहले दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। इस दौरान प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आई।

Ghazipur Political News : गाजीपुर में बिछी सियासी बिसात, अफजाल और नुसरत सहित 19 ने खरीदा नामांकन पत्र

Ghazipur Political News : लोकसभा चुनाव 2024 (Ghazipur Lok Sabha elections 2024) को लेकर गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र हेतु पहले दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय (Ghazipur District Magistrate Court) कक्ष कलेक्ट्रेट से 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। इस दौरान प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आई। वहीं सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के चुनाव लड़ने की चर्चा और तेज हो गयी है, क्योंकि मंगलवार (7 मई) को नुसरत अंसारी (Nusrat Ansari) के नाम से 4 सेट में नामांकन पत्र लिया गया। साथ ही अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के नाम से भी 4 सेट में नामांकन पत्र लिया गया है।

7-14 मई तक चलेगी नामांकन प्रकिया 

चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई से 14 मई तक चलेगी। इस दौरान आज पहले दिन सत्यदेव यादव निर्दल 01 सेट, सुबेदार कुमार बिन्द प्रगतिशिल मानव समाज पार्टी 01 सेट, दिनेश कुमार कन्नौजिया निर्दल 01 सेट, धनंजय कुमार तिवारी भारतीय लाकवाणी पार्टी 01 सेट, मु. जिलानी रायनी आवामी पिछड़ा पार्टी 01 सेट, कुबेर राम जनता राज पार्टी 01 सेट, मोहम्मद साद आदिल इस्लाम पार्टी 01 सेट, रामप्रवेश मौलिक अधिकार पार्टी 02 सेट, नन्दलाल राजभर सुहेलदेव पार्टी 01 सेट, ज्ञानचन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी 01 सेट, अजय विश्वकर्मा विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी 01 सेट, सर्वदेव सिंह उर्फ डा0 सर्वदेव सिंह निर्दल 01 सेट, सत्यनारायन सर्वलाकहित समाज पार्टी 01 सेट, उमेश कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी द्वारा 02 सेट, अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी 04 सेट, नुसरत अंसारी समाजवादी पार्टी 04 सेट, पारसनाथ भारतीय जनता पार्टी 01 सेट, गुलाम मुइनुद्दीन आवामी पिछड़ा पार्टी 01 सेट एवं सुनील निर्दल से 01 सेट नामांकन पत्र लिया गया।

अफजाल अंसारी की बेटियां कर रही प्रचार-प्रसार

वहीं आज गाजीपुर में अफजाल अंसारी की दोनों बेटियां (Daughters of SP candidate Afzal Ansari ) अपने पिता को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी। अफजाल अंसारी ( SP candidate Afzal Ansari) की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी सपा के महिला विंग के साथ शहर के एक छोर में डोर टू डोर संपर्क कर अपने पिता के लिए वोट की अपील कर रही है। वहीं उनकी दूसरी बेटी नूरिया अंसारी भी संपर्क अभियान में जुटी हुई है। नूरिया अंसारी जनता के बीच पहुंचकर पिता अफजाल अंसारी के लिए वोट की अपील कर रही है। 

जनता से की पिता अफजाल को वोट देने की अपील

अफजाल अंसारी की दोनों बेटियां इन दिनों गाजीपुर में प्रचार-प्रसार करने में जुटीं है। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी नुसरत अंसारी ने लोगों से बीतचीत की और कहा कि यहां पर बैठी बड़ी बुजुर्ग, महिलाएं और बेटियों को मेरा नमस्ते। देखिए हम अफजाल अंसारी की सिर्फ बेटी नहीं बल्कि हम आप सबकी बेटी हैं।गाजीपुर की एक-एक जनता हमारा परिवार है। जब परिवार पर मुसीबत आती है, तो हम लोग हमेशा खड़े रहते हैं। क्योंकि आज हमारे पूरे गाजीपुर के परिवार पर मुसीबत आई है, तो हम सबको इकट्ठे खड़ा होना होगा और सबके लिए लड़ना होगा। नुसरत ने आगे कहा कि आप लोगों को यह सरकार बदलना है। हम लोग तो सरकार का डटकर सामना करते रहेंगे। बस आप लोगों से इतनी गुजारिश है कि आप लोग हमारा हाथ बनिए पैर बनिए और हम लोगों को मजबूत कीजिए। हम लोग आगे बढ़े और हम आपकी आवाज उठा सके।

भाजपा ने पारसनाथ राय को बनाया है प्रत्याशी

अब गाजीपुर के राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो सपा से अफजाल की बेटी नुसरत के चुनाव लड़ने की संभावना है। बीजेपी से पारसनाथ राय प्रत्याशी हैं जो लगातार अंसारी परिवार पर हमलावर हैं. वहीं बसपा ने उमेश सिंह को मैदान में उतारा है जो छात्र राजनीति से राजनीति में आए हैं.