PM Modi: पीएम मोदी का सपा-कांग्रेस पर निशाना, कहा- परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बनाया

प्रधानमंत्री मोदी ने सपा और कांग्रेस पर पूर्वांचल को उपेक्षित रखने, लाचारी का क्षेत्र बनाने के साथ-साथ माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवारों की वंशवादी मानसिकता ने पूर्वांचल को माफिया, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बना दिया है।

PM Modi: पीएम मोदी का सपा-कांग्रेस पर निशाना, कहा- परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बनाया

PM Modi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के घोसी लोकसभा सीट (Ghosi Lok Sabha seat) से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर (NDA candidate Arvind Rajbhar) के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर लगाए आरोप

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने सपा और कांग्रेस (SP and Congress) पर पूर्वांचल को उपेक्षित रखने, लाचारी का क्षेत्र बनाने के साथ-साथ माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवारों की वंशवादी मानसिकता ने पूर्वांचल को माफिया, गरीबी और लाचारी का क्षेत्र बना दिया है। इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जमीन पर कब्जा किया, जिन्होंने दंगाइयों का हौसला बढ़ाया, जिन्होंने माफिया के लिए आंसू बहाए, जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वासघात किया, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर रखने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

पूर्वांचल सबसे खास है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के भाई-भतीजावाद ने पूर्वांचल को माफिया क्षेत्र बना दिया था। लेकिन, पिछले दस सालों से देश का प्रधानमंत्री और पिछले सात सालों से यूपी का मुख्यमंत्री पूर्वांचल चुन रहा है, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा रखा और क्षेत्र की जनता उन्हें इसकी सजा देकर रहेगी। मोदी जब इनकी पोल खोलता है, तो ये मोदी की कब्र खोदने के नारे लगाते हैं।

कांग्रेस ने रातों-रात कानून बदला- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 से पहले एक और रास्ता खोजा। यह रास्ता है स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अल्पसंख्यक घोषित करना। इसके लिए कांग्रेस ने रातों-रात कानून बदल दिया। कांग्रेस ने शैक्षणिक प्रतिष्ठानों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित किया और वहां मुसलमानों को आरक्षण दिया। इंडिया गठबंधन (india alliance) भारत के बहुसंख्यक समुदाय को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहता है।