PM Modi in Meerut: पीएम मोदी मेरठ से शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन, जयंत चौधरी भी आएंगे नजर

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी अपना चुनावी कैंपेन शुरू करने वाले है। पीएम मोदी 31 मार्च से चुनाव में अपनी पहली रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से करने वाले है । यूपी का ये शहर मेरठ पीएम मोदी की पसंद बन गया है।

PM Modi in Meerut:  पीएम मोदी मेरठ से शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन, जयंत चौधरी भी आएंगे नजर

PM Modi in Meerut: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी अपना चुनावी कैंपेन शुरू करने वाले है। पीएम मोदी 31 मार्च से चुनाव में अपनी पहली रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से करने वाले है । यूपी का ये शहर मेरठ पीएम मोदी की पसंद बन गया है। पीएम मोदी तीसरी बार भी यहीं से चुनावी हुंकार भरेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

रैली को लेकर बनाई रणनीति

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। धर्मपाल सिंह ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी जुट जाएं। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया, क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल, प्रत्याशी अरुण गोविल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा और मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

"रामायण के राम" के लिए मांगेंगे वोट 

भाजपा ने इस बार मेरठ के लिए प्रसिध्द सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया गया है । पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के लिए चुनावी रैली करेगें । इस रैली में रालोद चीफ जयंत चौधरी भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। 

मेरठ से  पिछले सात में से पांच चुनाव जीती बीजेपी

मेरठ लोकसभा साट पर पिछले सात सोकसभा चुनाव में से पांच पर जीत हासिल की है । 2009 , 2014 और 2019 में बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी। साल 1996 और 1998 में भी लोकसभा चुनाव ने जीत हासिल की थी।