Fourth phase Nomination: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी और उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Fourth phase Nomination: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान

Fourth phase Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी और उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होगी। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल है। 

96 सीटों पर 13 मई को होगा मतदान 

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, छत्तीसगढ़ और बिहार की 5, , मध्य प्रदेश की 8, झारखण्ड की 4, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तरप्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर आज से नामांकन किया जा रहा है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच का है। इन 96 सीटों पर 13 मई को मतदान किया जाएगा।

चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग की जाएगी। इन 13 लोकसभा सीटों में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में चुनाव होगा। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र शाहजहांपुर जनपद में आता है। चौथे चरण की इन 13 लोकसभा सीटों में आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और पांच सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए तारीख 25 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगी। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल को नाम वापस लें सकेंगे। 

चौथे चरण के लिए यूपी में कुल 2.46 करोड़ मतदाता 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए यूपी में 2.46 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता और 1.15 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 16334 मतदान केन्द्र तथा 26588 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं यूपी के 136-दद्रौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.72 लाख मतदाता है, जिसमें 1.99 लाख पुरुष मतदाता और 1.72 लाख महिला मतदाता है। 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज बारामती लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगी। इससे पहले उन्होंने पुणे के श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई मंदिर में पूजा की।  अजित पवार की पत्नी के खिलाफ एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया सुले चुनावी मैदान में हैं।