CM Himanta Biswa met to PM Modi: असम सीएम सरमा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने का दिया निमंत्रण

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत कर उन्हें कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया है।

CM Himanta Biswa met to PM Modi: असम सीएम सरमा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखने का दिया निमंत्रण

CM Himanta Biswa met to PM Modi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत कर उन्हें कामाख्या कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला (Kamakhya Corridor Project) रखने के लिए असम आने का निमंत्रण दिया है।

तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन के लिए PM को निमंत्रण

इसके साथ ही सरमा ने प्रधानमंत्री को जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पित करने, तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिवसागर मेडिकल कॉलेज की नींव रखने के लिए भी निमंत्रण दिया है।

पीएम (Prime Minister Narendra Modi) के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरे साझा करते हुए सरमा (CM Himanta Biswa) ने एक्स पर पोस्ट कर बताया,"मुझे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला। उनके निरंतर मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए असम की ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और हमारी बातचीत के दौरान उन्हें चल रहे जन-समर्थक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।"

शिवसागर मेडिकल कॉलेज की नींव रखेगें प्रधानमंत्री

सरमा (Chief Minister of Assam) ने अपने अगले पोस्ट में बताया, "कामाख्या कॉरिडोर परियोजना (Kamakhya Corridor Project) की आधारशिला रखने, जोरहाट में बीर लाचित की भव्य प्रतिमा समर्पित करने एवं तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिवसागर मेडिकल कॉलेज (Sivasagar Medical College) की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री को असम आने का निमंत्रण देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

असम के मुख्यमंत्री (Himanta Biswa Sarma) ने आगे कहा कि इसके अलावा उन्होंने 2024 में आयोजित होने वाले असम बिजनेस समिट को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इसे निजी निवेश को आकर्षित करने और असम के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए एक मंच के रूप में स्थापित करना है।