ICC Women's T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर बनीं कप्तान
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यूएई में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है।
ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम (Indian women's team) की घोषणा कर दी गई है। यूएई में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम इंडिया की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उप-कप्तान बनाया गया है।
तीन खिलाड़ी रिजर्व टीम में शामिल
वहीं, महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian team) में यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की वापसी हुई है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम (15 member Indian team) के अलावा तीन और खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिजर्व (Traveling Reserve) के तौर पर यूएई जाएंगी। इन खिलाड़ियों में उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर का नाम शामिल है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैं:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन। गौरतलब है कि राधा यादव, संजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल की विश्व कप खेलने की संभावना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
ग्रुप ए में रखा गया भारत
बता दें कि टूर्नामेंट का नौवां संस्करण यूएई (UAE) के दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।