Ram Dular Gond: राम दुलार गोंड को 25 साल की सजा, रेप केस में दोषी करार
4 नवंबर 2014 को म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने रामदुलार गोंड पर अपनी नाबालिग बहन से प्रधान पति रहते रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था।
Ram Dular Gond: बीजेपी के विधायक राम दुलार गोंड को दोषी करार देते हुए MP/MLA कोर्ट ने उन्हें 25 साल की सजा सुनाई है साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
क्या है पूरा मामला
4 नवंबर 2014 को म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने रामदुलार गोंड पर अपनी नाबालिग बहन से प्रधान पति रहते रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। रामदुलार गोंड़ पर पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप है। पॉक्सो एक्ट से बचने के लिए पीड़िता की जन्मतिथि को बढ़वा दिया था और स्कूल के सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर बच्ची का बालिग बता दिया गया था।
कोर्ट के सामने गिडगिड़ाया
25 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना की सजा होने के बाद दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक रामदुलार सजा कम करने के लिए कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाने लगे। रामदुलार ने कहा कि मेरे बच्चों की पढ़ाई चल रही है, इसलिए मुझे कम सजा दी जाए।
पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी
बता दें कि मंगलवार को कोर्ट ने 9 साल पुराने नाबालिग से रेप में विधायक को दोषी करार दिया था। विधायक को पॉक्सो, 376 और 201 धारा के तहत दोषी माना था। सजा के बाद अब BJP विधायक की विधायकी जाना तय है। इससे पहले शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में विधायक को जेल से कोर्ट लाया गया।