UP STF ने ऑनलाइन गैंबलिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, गैंग का सरगना लखनऊ से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF की लखनऊ टीम को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा किया है।
UP STF: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) यानी STF की लखनऊ टीम (Lucknow team) को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा किया है। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में की है जो प्रयागराज का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, दानिश विदेशी हैकर्स से मिलकर ऑनलाइन गैंबलिंग (Online Gambling) के माध्यम से धोखाखड़ी करता था।
इंदिरा नगर से आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, यूपी एसटीएफ को ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ ने सोमवार रात इंदिरा नगर सेक्टर-17 के ओम प्लाजा में छापेमारी की। एसटीएफ ने यहां से आरोपी दानिश को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने आरोपी के पास से 2 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है।
विदेशी हैकर और साइबर फ्रॉड से भी संपर्क
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मो. दानिश ने एसटीएफ को बताया कि, वह विदेशी हैकर्स और साइबर फ्रॉड के लिए वेबसाइट https://accsmarket.com/ से ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल खरीदते हैं। इसके लिए टेलीग्राम और डार्कवेब के जरिए कई विदेशी हैकर और साइबर फ्रॉड उनके संपर्क में हैं।
टेलीग्राम चैनल पर करते थे फ्रॉड
इसके अलावा आरोपी ने बताया कि वे टेलीग्राम आईडी खरीदने के बाद वे टेलीग्राम चैनल ग्रुप बनाते है। फिर उसमें फर्जी वेबसाइट व लिंक डाल देते थे। इसके बाद वे लोगों को ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए और ऑनलाइन लूडो किंग एप पर बेटिंग करने के लिए इनवाइट करते थे। इसके लिए वो उन्हें कई सारे ऑनलाइन पेमेंट विकल्प भी देते है। जैसे- PAYTM, GOOGLE PAY, PHONE PE। इससे लोग आकर्षित होते थे और फिर बेटिंग शुरू कर देते थे। इसके बाद हम उन्हें पूरी तरह से भरोसे में लेकर उनका पूरा पैसा ट्रांसफर करा लेते थे।
आरोपी के खिलाफ बेंगलुरू साइबर क्राइम में भी केस दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद दानिश के खिलाफ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बेंगलुरू साइबर क्राइम में भी केस दर्ज हैं। वहीं अब एसटीएफ ने गैंग के बाकी सदस्यों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।