Lucknow News:लखनऊ में सड़क पार कर रहे दंपति को बेकाबू कार ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत   

राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन का नया मामला सामने आया है। यहां सड़क पार कर रहे दंपति को कार ने रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया।

Lucknow News:लखनऊ में सड़क पार कर रहे दंपति को बेकाबू कार ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत   

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन का नया मामला सामने आया है। यहां सड़क पार कर रहे दंपति को कार ने रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया। ये हादसा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुबग्गा चौराहे के पास का है। मृतक दंपत्ति सीतापुर के संधना थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक, कार चालक की सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि सड़क पार कर रहे एक दंपति को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कार चालक की सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश कर रही है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने जमकर किया हंगामा  

हादसे से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कार सवारों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर नारेबाजी की। वहीं, सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया। पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर लोगों ने पथराव भी किया। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन से हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने लाठियां बजाकर लोगों को सड़क से हटाया। माहौल को देखते हुए मौके पर दुबग्गा, ठाकुरगंज, चौक और काकोरी थाने की पुलिस भी तैनात की गई ।

माता-पिता का शव देखकर बेटी को लगा सदमा 

घटनास्थल के पास ही दुकान लगाने वाले बाबूराम एक्सीडेंट की बात सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि सड़क पर लहूलुहान पड़े पति-पत्नी और कोई नहीं उनके सास-ससुर थे। वहीं, मौके पर पहुंची सरिता ने जब पुलिस को शव ले जाते देखा तो बेहोश हो गई।