Akhilesh Yadav ED Summon: सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ईडी ने भेजा समन, 29 फरवरी को बुलाया दिल्ली
अवैध खनन मामले में CBI ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को समन भेजा है। सीबीआई ने उन्हें 29 फरवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।
Akhilesh Yadav ED Summon:अवैध खनन मामले में CBI ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को समन भेजा है। सीबीआई ने उन्हें 29 फरवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। हमीरपुर में अवैध खनन का यह मामला 2012-2016 के बीच का है। अखिलेश इस मामले में बतौर गवाह पेश होंगे। CBI ने अखिलेश यादव को 160 CRPC में तहत समन भेजा है। यह धारा CBI को 18 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को बतौर गवाह पूछताछ के लिए बुलाने की शक्ति देती है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2019 में CBI ने इस मामले में चर्चित IAS अफसर बी. चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।
ED की नोटिस पर सपा ने कही ये बात
वहीं सीबीआई की ओर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव को समन भेजे जाने से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। हालांकि, इस मामले में समाजवादी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि अखिलेश यादव को कोई भी नोटिस नहीं मिली है। उनका कहना है कि अगर इस प्रकार की कोई नोटिस आती है तो तमाम कानूनी पहलुओं की जानकारी लेने के बाद ही पक्ष रखा जाएगा।
फखरुल हसन चांद ने नोटिस का किया खंडन
वहीं सीबीआई की नोटस को लेकर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया को इस प्रकार का कोई नोटिस नही मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा गरीबों, मजलूमों की आवाज रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई नोटिस आती है तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें इस प्रकार की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नोटिस आने के बाद कानूनी जानकारों की राय लेकर सपा की ओर से पक्ष रखा जाएगा।